Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तब-कहां गया था अधिकारियों का सम्मान?

तब-कहां गया था अधिकारियों का सम्मान?

सत्ता पक्ष के दौरान सपा विधायक ने एसपी को मारा था थप्पड़…
नौ सौ चूहा खाए, बिल्ली तप को बैठी-मंत्री जयवीर सिंह
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पिछले कई दिनों से सपा नेता नगर आयुक्त, सदर विधायक , मटसैना थाने पर शिकोहाबाद विधायक के धरने को लेकर सपा नेता बडे भारी शुभचिन्तक के रूप में प्रस्तुत होकर लगातार न सिर्फ बयानबाजी ही नही सड़कों पर उतर कर सांसद पैदल मार्य निकाल रहे है। उक्त समस्या को लेकर पूर्व मन्त्री जयवीर सिंह, महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी, विधायक शिकोहाबाद, डा. मुकेश वर्मा, विधायक जसराना रामगोपाल पप्पू लोधी आदि लोगो ने एक सुर में कहा कि सपा शासन में तो अधिकारियों के साथ सपा विधायक ने तमाचा मार कर सपा की पहचान करायी थी। उस समय सपा नेता मार्च करने के लिए सड़क पर क्यो नही आये उस समय अधिकारियों का सम्मान कहा चला गया था। पिछली सरकार में पांच वर्ष तक जिले में सत्ता के दौरान प्रदेश व खासकर जनपद को अपराध व अपराधियों की चरागाह बनाके रखा, हिस्ट्रीशीटरों के इशारों पर प्रशासन नही नाच रहा था। जन भावनाओं को कुचलकर प्रशासनिक दुरूपयोग परिणाम स्वरूप ही जनता ने सपा को विगत विधान सभा चुनाव में प्रदेश से पूरी तरह सत्ता से बेदखल कर भाजपा को 325 विधायक जिताकर ऐतिहासिक जीत दिलाई। योगी सरकार में कर्मठ ईमानदार अधिकारियों को बिना दबाब काम करने की पूरी छूट है, तो वही बेईमान व नकारा अधिकारियों की खैर नही होगी। लेकिन सबसे गंभीर बात यह है कि आज समाजवादी पार्टी ‘‘ नौ सौ चूहा खाए, बिल्ली तप पर बैठी‘‘ वाली कहावत चरितार्थ कर रही है। जिसे जनता इतनी जल्दी भूलकर इनके झांसे में आकर इन्हे लोकसभा जितानें नही जा रही है। तुष्टिकरण की नीति से हटकर ‘‘ सबका साथ सबका विकास‘‘ का सपना साकार हो रहा है। जनता की सेवा को समर्पित विधायक सदर मनीष असीजा के घर चलाई गई गोली, उनको अकेले भयभीत, आतंकित व जनहित में सत्य की आवाज दबाने के लिए नही बल्कि जिले में जन भावनाओं को आतंकित करने के इरादे से किया गया कायराना हमला है, असीजा, भाजपा का एक भी कार्यकर्ता इस से भयभीत नही होने वाला है। घटना की गहन जांच कराकर दोषियों पर शीघ्र कठोर कार्यवाही की अपेक्षा है। पुलिस प्रशासन निश्चित रूप् से अपने कर्तव्य व दायित्वों का सजगता व ईमानदारी से निर्वहन करेगा। वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल, महिला आयोग सदस्य सुमन चतुर्वेदी, विमल तोमर, सौरभ गर्ग ,राकेश पाल सिंह, डा. अखिलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।