Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी को लेकर कराई गई थी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
जिले भर में 20 हजार परीक्षार्थियों में से 130 परीक्षार्थी रहे अव्वल, होंगे सम्मानित
टूंडला, जन सामना ब्यूरो। दो माह पूर्व पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी को लेकर जिले भर में कराई गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का गुरूवार को परिणाम घोषित हो गया। प्रतियोगिता में जिले भर से 20 हजार 143 छात्र-छात्राओं ने परीक्षाा दी थी। इनमें से 4947 परीक्षार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। इनमें से 130 छात्र-छात्राएं अव्वल रहीं। जिन्हें 25 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा।
जन्म शताब्दी के जिला संयोजक सुशील कुमार पौनियां ने बताया कि कक्षा नौ और 10 के छात्र-छात्राओं का बौद्धिक स्तर जानने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन पूरे प्रदेश भर में कराया गया था। जिसमें जिले भर के 20 हजार 143 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। परिणाम घोषित होने की जानकारी देते हुए जिला संयोजक ने बताया कि परीक्षा में 4947 परीक्षार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इनमें से 130 छात्र-छात्राएं अव्वल रही हैं। जिनको पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के दिन 25 सितंबर को जिले में सम्मानित किया जाएगा।
ये रहे विजेता
टूंडला। प्रतियोगिता में स्वाती, रामनिवास, विमल कुमार, अरजेश, अमन यादव, तनु, साक्षी, प्रयास पचैरी, प्रशांत कुमार, विशाल शर्मा, अनु यादव, अंजली, सौरभ, पंकज कुमार, अमित कुमार, हिमांशु गुप्ता, मधुर गुप्ता, यतेन्द्र, अंजली, तनु, विशाल, शिवानी, राजगंग वार, जयनेन्द्र, भानुप्रताप, खुशबू, मोनिका, रेशमा, राहुल यादव, प्रियंका, नेहा, मोहिनी, सरिता, माधुरी, सौरभ, अमन सक्सेना, रजनी, विशाल कुमार, हरदीप यादव, मनदीप सिंह, मयंक तिवारी, दीप्ती शर्मा, डालिकी, अभिषेक, शिवम कुमार, प्रद्युम्न उपाध्याय, दीपांशी चंदेल, अदिति यादव, प्रसून, कल्पना इंदौलिया, रजनी, पुरानजय, सुमन, तनु शर्मा, दिव्या सिंगर आदि हैं।