Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों ने पाकिस्तान का फूंका पुतला

पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों ने पाकिस्तान का फूंका पुतला

फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार मंडल फिरोजाबाद द्वारा पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में जैन मंदिर चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया। साथ ही व्यापारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल फिरोजाबाद के जिला महामंत्री धीरज पाराशर ने कहा कि हमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूर्ण विश्वास है। भारत पर हुए आतंकी हमले के विरोध में मोदी जी मुंह तोड़ जवाब देंगे। जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान को धूल चटाने का कार्य करेगा। उदय प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि भारत के समर्थन में कई देशों ने भरोसा जताया है कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ इस बार ऐसा ठोस कदम उठाया जाएगा कि भविष्य में पाकिस्तान स्वयं को इकलौता महसूस करे। पवन दीक्षित ने कहा कि भारत के रक्षा मंत्री ने देश को आश्वस्त किया है कि जल, थल, वायु तीनों सेना पूर्ण रूप से तैयारी है। प्रधानमंत्री के आदेश मिलने की देरी है और पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से देने को तैयार है। पुतला दहन के दौरान मोहित अग्रवाल, देव शर्मा भट्ट, देवेश भरद्वाज, निकुंज शुक्ला, सूरज पाल बघेल, रजत यादव, इंजी राजकुमार यादव, डॉ सुनील कुशवाहा, अंकित जैन, अभिषेक जैन, रंजीत दुबे, भानु प्रताप यादव, आकाश गर्ग, गौरव शर्मा, विनय विद्यार्थी, बंटू राठौर, रिंकू यादव, आशु सिकरवार, रामाकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।