रायबरेली। उत्तर प्रदेश शासन के समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव व जनपद रायबरेली के नोडल अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने विकास खंड ऊँचाहार के ग्राम पंचायत ‘खुर्रमपुर’ में आयोजित ‘ग्राम चौपाल’ में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव ने पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र व्यक्ति को पेंशन का लाभ सुनिश्चित रूप से मिले, जबकि अपात्र व्यक्ति किसी भी स्थिति में लाभ न प्राप्त करे। उन्होंने ग्राम प्रधान, सचिव और ग्रामीणों के साथ मिलकर विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि ग्रामीण विकास की दिशा में ‘ज्ञान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ का समुचित उपयोग कर ‘आदर्श गांव की परिकल्पना’ को साकार किया जाए।
चौपाल में ग्रामीण विद्युतीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, स्वच्छ पेयजल, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, विभिन्न पेंशन योजनाएं, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, किसान सम्मान निधि, लघु सिंचाई, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, आवास योजनाएं और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी कई कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने श्री बाबा झारखंडेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, उपजिलाधिकारी ऊँचाहार सिद्धार्थ चौधरी, डीडीओ अरुण कुमार, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी कामरान, जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
आईटीआई ऊंचाहार में आधुनिक कार्यशाला का निरीक्षण
प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने आईटीआई ऊंचाहार में निर्माणाधीन आधुनिक कार्यशाला और प्रशिक्षण कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जानकारी ली तथा वी सेट क्लासरूम, थ्री डी प्रिंटर, कंप्यूटर लैब, रोबोटिक्स और आधुनिक प्लंबिंग मशीनों का भी अवलोकन किया। इस दौरान आईटीआई प्रधानाचार्य पवन कुमार मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला अस्पताल का निरीक्षण
प्रमुख सचिव ने जिला अस्पताल का निरीक्षण जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के साथ किया। उन्होंने मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाएं, आयुष्मान योजना के लाभ, अल्ट्रासाउंड मशीन की उपलब्धता, सुरक्षा व्यवस्था और पीएचसी/सीएचसी में डॉक्टरों की स्थिति का जायजा लिया और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Home » मुख्य समाचार » विज्ञान और संवाद के माध्यम से आदर्श गांव की परिकल्पना को धरातल पर करें लागू : वेंकटेश्वर लू