हाथरस, जन सामना ब्यूरो। केन्द्र व प्रदेश सरकारें स्वच्छता अभियान के नाम पर विज्ञापनों में हजारों करोड़ रूपये खर्च कर रही हैं, लेकिन वास्तव में पूरा देश व प्रदेश एवं हाथरस नगर गन्दगी से अटा पड़ा है और सत्ताधारी पार्टी के सांसद, विधायक व पदाधिकारी सफाई अभियान के नाम पर फोटो सैशन करने में मगशूल हैं।
इसके विपरीत नवदुर्गा के पावन पर्व पर भी बौहरे वाली देवी को जाने वाले मार्ग बांस मंडी, गली भुर्जियान में जलभराव से भीषण गन्दगी व्याप्त है। जिसे लेकर आक्रोशित व्यापरियों ने आज शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में मुरसान गेट चैराहे पर प्रदर्शन कर नगर पालिका प्रशासन का पुतला दहन किया और चेतावनी दी कि यदि समय रहते समस्या का समाधान न हुआ तो बांस मंडी व गली भुर्जियान के साथ नगरवासियों को लेकर कांग्रेसी नगर पालिका का घेराव करेंगे और जरूरत पड़ी तो बाजार बन्दी जैसे आन्दोलन भी करने से पीछे नहीं हटेंगे।
इस मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ के अनुज कुमार संत, ललतेश गुप्ता, एस.सी.एस.टी. विभाग के योगेश ओके, कपिल सिंह, कपिल नरूला, मधुर मनोहर शर्मा, आर. के. राजू, सत्यवीर सिंह गुर्जर, अविनाशचन्द्र पचैरी, शिवकुमार के अलावा लोकेश वाष्र्णेय, नीरज चैधरी, श्याम बाबा, कृष्णनन्द रावत, अनिल कुमार, अखिल गुप्ता, कपिल गुप्ता, ललित मोहन गुप्ता, मुकेशचन्द, मुकुल कुमार, संजू वाष्र्णेय आदि उपस्थित थे