सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। दो दिन बरसी इंद्रदेव की कृपा ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई वहीं किसानों को बेहाल कर दिया। अभी तक खेतो से पानी न सूखने के कारण किसानों की चिंता बढ गई हैं कई किसानेां का तो हजारों का नुकसान हो गया है। सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। दो दिन बरसी इंद्रदेव की कृपा ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई वहीं किसानों को बेहाल कर दिया। अभी तक खेतो ंसे पानी न सूखने के कारण किसानों की चिंता बढ गई हैं कई किसानेां का तो हजारों का नुकसान हो गया है। गांव लढौटा निवासी रामप्रकाश नगाईच ने बताया कि उन्होंने करीब पच्ची बीघा धान की फसल की थी। जो बरसात होने के कारण खेतों में गिर गई। और उनका भारी नुकसान हो गया। उन्होंने बताया कि बरसात का पानी खेतों मंे इस कदर भर गया है कि वह सूखने का नाम नहीं ले रहा है। खेतों में इस जलभराव के कारण आने वाली फसलों पर तो प्रभाव पडेगा ही साथ ही खरपतवार भी अधिक हो जाएगी। गांव के ही भीकमपाल सिंह ने बताया कि बरसात से जहां राहत मिली है वहीं किसानों को नुकसान भी बहुत है। फसल के न होने पर हुई बरसात ने किसान की कमर तोडकर रख दी है। जिस वक्त बरसात की आवश्यकता थी उस समय नहीं हुई।
जिससे बोई गई फसलें नष्ट हो गई। अब जब बरसात हुई है तो खेतों में खडी धान की फसलें तथा अन्य फसलेें प्रभावित हुई है। बाजरा की फसल भी खराब हो गई है। सरकार को इसके लिए कोई कदम उठाने चाहिए। जिससे फसलों केा लेकर कर्ज में डूबता किसान किसी प्रकार किनारे से लग सके। इसके अलावा गांव के अन्य लोगों ने भी बरसात से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए कहा कि यदि सरकार किसान के लिए कुछ नहीं सोचेगी तो किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा।