Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आप कार्यकर्ताओं ने बीएचयू में छात्राओं पर हुए जुल्म को लेकर प्रदर्शन किया

आप कार्यकर्ताओं ने बीएचयू में छात्राओं पर हुए जुल्म को लेकर प्रदर्शन किया

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। बड़े चैराहे पर आज आप कार्यकर्ताओं ने बीएचयू में बर्बरतापूर्ण तरह से छात्राओं पर हुए जुल्म को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। बीएचयू में इस तरह की दर्दनाक घटना के बाद आप कार्यकर्ताओं ने सर मुड़वा कर विरोध प्रदर्शन किया वही मोदी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना भी साधा। आप के कार्यकर्ता सोम पाल ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली मोदी सरकार अब देश की बेटियों की सबसे बड़ी दुश्मन बन गई है। पूरा देश नवरात्री के पर्व में डूबा हुआ है जहां एक तरफ बेटियों की घर घर में पूजा की जा रही है। जबकी मोदी सरकार बीएचयू में बेटियों पर लाठीचार्ज का मुकदमा दर्ज करवाकर मातृ शक्ति का घोर अपमान किया है। 



लगातार इस मामले को भाजपा सरकार दबाने में जुटी हुई है न ही किसी तरह की बात सुनने को तैयार है ये मोदी और योगी की सरकार ना ही ये सरकार बेटियों को न्याय दिला रही है। इस तरह की बर्बरतापूर्ण तरह से लाठी बरसाना छात्राओं पर ये बीएचयू और पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी ही शर्मनाक बात है। पुलिस प्रशासन कि ऐसी बर्बरतापूर्ण मामले की पूरी जिम्मेदार भाजपा सरकार है। आज सभी आप कार्यकर्ताओं ने बीएचयू में छात्राओं के खिलाफ हुई हिंसा के बाद अपना सर मुड़वा कर विरोध जताया है। उनकी मांग है कि इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्यवाई हो प्रमुख रूप से प्रशांत त्रिपाठी, योगेश दीक्षित, निशा, ज्योति श्रीवास्तव, विनय अवस्थी आदि बहुत से लोग मौजूद रहे। छायाकार: नीरज राजपूत