फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। जिला कार्यालय (मूलचंद्र की धर्मशाला) सदर बाजार पर कांग्रेस संगठन चुनाव की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता (डीआरओ) बालेन्दू सिंह शेखावत ने की एवं मुख्य अतिथि एपीआरओ ताज मुहम्मद उपस्थित रहे। बैठक में जिला एवं शहर के समस्त डेलीगेट ब्लाक एवं वार्ड अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसीजन मौजूद रहे और एपीआरओ एवं डीआरओ का जोरदार स्वागत किया गया।
बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट रामनिवास यादव एवं पीके पाराशर ने जिलाध्यक्ष पद पर पुनः हरीशंकर तिवारी जी के नाम का प्रस्ताव डीआरओ के समक्ष रखा और शहर कांग्रेस कमेटी की तरफ से सुबूर अली एवं अजय शर्मा ने शहर अध्यक्ष पद पर गुलाम जीलानी का डीआरओ के समक्ष प्रस्ताव रखा। जिस पर भरे हुये सदन ने सर्वसम्मति से दोनों अध्यक्ष-जिलाध्यक्ष पद पर हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष पद पर गुलाम जीलानी के निर्विरोध चुने जाने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया। एपीआरओ ताज मुहम्मद जी ने कहा कि संगठन चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाया गया है और ब्लाॅक एवं वार्ड के चुनाव हो चुके हैं। बैठक में जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी जी के विरोध में कोई नामांकन दाखिल नहीं होने पर उन्हें निर्विरोध चुना गया है और शहर में भी गुलाम जीलानी के अलावा और कोई नामांकन नहीं आने पर शहर अध्यक्ष पद पर गुलाम जीलानी जी को निर्विरोध चुना गया। डीआरओ बालेन्दू सिंह शेखावत जी ने कहा कि मेरे समक्ष सर्वसम्मति से प्रस्ताव आया कि जुझारू संघर्षशील, कर्मठ जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी को पुनः दायित्व दिया जाये। जिसका वे स्वागत करते हैं और यही कांग्रेस पार्टी की परम्परा है। बाकी औपचारिकतायें प्रदेश कार्यालय पूरी करेगा। हरीशंकर तिवारी (जिलाध्यक्ष) व शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी जी ने सभी डेलीगेटों एवं ब्लाॅक अध्यक्षों का आभार प्रकट किया।
बैठक में ओमनरायन कुशवाह, ठा. मोहन सिंह चैहान, बाबूराम निशंक, विनोद दीक्षित, रामनिवास यादव, रामनाथ यादव, हाजी चांद मुन्ना, पीके पाराशर, श्रीमती कुसुम सिंह, योगेश दिवाकर, माया गुप्ता, राधेश्याम बघेल, जितेंद्र तिवारी, हरविलास यादव, सोमेश यादव, लाला राईन गांधी, सुबूर अली, मयंक गोयल, आमिर अली, फिरोजउद्दीन, सतंेद्र यादव लला, प्रमोद कुशवाह, अजय शर्मा, उमेश यादव, नेत्रपाल सिंह, इमरान कुरैशी, क्षेत्रपाल यादव, नबाव कुरैशी, सुऐब सिद्दीकी, श्रीमती मधू यादव, सपना दिवाकर, गिरजा देवी, पूजा यादव, युसुफ खान, महावीर प्रसाद, बीएल उपाध्याय, विनीत श्रीवास्तव, सुरेश बाबू कुशवाह, विवेक तिवारी कन्हैया, महेश उपाध्याय, श्याम बाबा, विकासदीप, प्रमोद गुप्ता, ठा. ओमप्रकाश चैहान, सागर पाराशर, ज्वाला प्रसाद, जयकुमार कठेरिया, विकासदीप, रामप्रभास, हेमन्त सिंह कुशवाह, पूरन सिंह, शंकरलाल आदि उपस्थित रहे।
पार्टी के प्रति किया बीते सालों का संघर्ष लाया है रंग
फिरोजाबाद। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी व शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी के बीते सालों के अपने अपने जिला व महानगर में किये गये संघषर्शील कार्यो का ही यह परिणाम है जो सभी डेलीगेट, ब्लाॅक अध्यक्ष व पीसीसी उनके साथ हैं। ऐसी चर्चायें संगठन चुनाव के दौरान वहां मौजूद कांग्रेसियांे के बीच होती देखी गयीं। सभी फिर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी और शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी को लेकर पास प्रस्ताव से खुश थे।