फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय यादव महासभा की मासिक बैठक कोटला मौहल्ला राजाराम की मूर्ति के पीछे रामवीर सिंह यादव एमएस के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डा. अनिल यादव व संचालन दिनेश यादव ने किया।
डा. अनिल यादव ने कहा यादव महासभा की टीम को शहर फिरोजाबाद में हर मौहल्लावार कमेटी बनाकर अपने समाज की जनगणना करनी चाहिये। जिससे नगर निगम के चुनाव में यह कार्य मील का पत्थर साबित होगा। जिलाध्यक्ष भूरी सिंह यादव ने कहा यादव महासभा पूरे जिले में विधानसभावार समीक्षा करेगी और जबसे प्रदेश में नयी सरकार बनी है, किन किन यादवों पर अत्याचार व फर्जी मुकदमें लगे इनकी रिपोर्ट बनाकर प्रांतीय नेतृत्व व राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेगी। शेर सिंह यादव ने कहा हमारे समाज के लोगां को आपस में विरोधावास से बचना चाहिये और शिक्षा पर जोर देना चाहिये। जितेंद्र यादव ने कहा यादव महासभा में बड़ी संख्या में यूथ जुड़ रहा है यह संगठन के लिये बहुत बड़ी उपलब्घि है। रामवीर यादव ने बैठक में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। बैठक में जिला महासचिव अतुल यादव, प्रदेश महासचिव युवा अनीप यादव, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, युवा जिलाध्यक्ष दीपू यादव, महाराज सिंह यादव, शेर सिंह यादव, रामवीर सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।