Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व रक्तदान दिवस पर किया रक्तदान

विश्व रक्तदान दिवस पर किया रक्तदान

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा यूएचएम अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ डॉ एके शुक्ला (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत आर के सफ्फड़ ने फूलों का गुलदस्ता भेंटकर किया। इस मौके पर डॉ एके शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में 55 वर्ष तक की उम्र तक रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से व्यक्ति के अंदर किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती है। आरके सफ्फड़ रक्तदान करने आए हुए लोगों को साधुवाद देते हुए कहा कि समाज की सच्ची सेवा है। रक्तदान जीवनदान है। सफ्फड़ ने दसवीं बार रक्तदान कर रहे लखन शुक्ला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं लखन शुक्ला ने बताया कि रक्तदान महादान इसलिए है कि दान ऐसा होना चाहिए कि दाहिने हाथ से दिए हुए दान की जानकारी बाए हाथ को ना हो रक्तदान वह दान है कि रक्तदाता को यह नहीं पता होता हैं कि उसका रक्त हिंदू को चढ़ेगा या मुस्लिम को चढ़ेगा।



इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में लखन शुक्ला, सुधीर गर्ग, राजीव व साक्षी आदि लोग मौजूद रहे। छायाकारः नीरज राजपूत