कानपुर, जन सामना संवाददाता। छावनी स्थित बनिया बाजार में माता की मूर्ति स्थापित करके नव दिन बड़ी धूमधाम से माता रानी के नवरात्र मनाये गये। विजयादशमी के दिन माता की मूर्ति को ढोल तासों के साथ नाचते गाते भक्तगणों ने माता जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया। इसके बाद शास्त्री गांधी जी की जयंती के अवसर पर माता जी के भण्डारे का कार्यक्रम आयोजन किया गया। माता के भक्तों द्वारा जानकारी दी गयी कि गौरव बाल्मीक द्वारा यहां पर कई वर्षो से इस कार्यक्रम को कराया जाता है। श्री बाल्मीक एक गरीब परिवार से लेकिन मोहल्ले वाले उसकी भक्ति भावना को देखकर उसके नवरात्र व भण्डारे के कार्यक्रम में अपना ज्यादा से ज्यादा योग करते है ताकि बाल्मीक माता जी के कार्यक्रम हर साल अच्छे से कराता रहे व उसकी भक्ति भावना इसी प्रकार बनी रहे। सभी भक्तोगणों के सहयोग कार्यक्रम हर साल सफल रहता है। इसी को कहते माँ भगवती का आशीर्वाद अपने भक्तो पर बना कर रखती है।