हाथरस, जन सामना ब्यूरो। हिन्दू जागरण मंच द्वारा लेबर कालौनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में दो दिवसीय आयोजित अभ्यास वर्ग का समापन हो गया। अंतिम दिन कार्यकर्ताओं को योग कराया गया। अध्यक्षता करते हुए योग शिक्षक पी.एस. रावत कहा कि देश में हिन्दुओं की जनसंख्या घट रही है। यह बेहद चिंता का विषय है। देश में चल रही घुसपैठ, धर्मांतरण व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को विफल करने करने के लिए कार्यकर्ता आगे आयें।
प्रदेश मंत्री अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि हिन्दू समाज और देश के खिलाफ हर चुनौती को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता स्वीकार कर डटकर मुकाबला करेंगे। मुख्य वक्ता प्रदेश संगठन मंत्री उमाकांत ने कहा कि पूरे देश में हिजामं कार्यकर्ताओं के परिश्रम से हिन्दू समाज की स्थिति में अभूतपूर्व बदलाव आया है। पहले हिन्दू देवी देवताओं के अपमान पर शांत हो जाता था। अब वह समाज छोटी छोटी घटनाओं पर एकत्रित हो जाता है। यही कारण है कि हिन्दू विरोधी ताकतें सोचने को मजबूर हो रही हैं।
समापन सत्र के अध्यक्ष राम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि वह प्रशिक्षित होकर अपने-अपने क्षेत्र में हिन्दू समाज के संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करें और हिन्दू जागरण मंच के बैनरतले हिन्दू समाज को एकत्रित करने का कार्य करें। सभी अतिथियों को प्रतिक चिंह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आरएसएस के कार्यवाह रवि जोशी, भाजपा सदर विधायक हरीशंकर माहौर, भारतीय खाद्य निगम के सदस्य डॉ. अविन शर्मा, विभाग संयोजक संजय सिन्हा, नरेन्द्र प्रेमी, संदीप शर्मा, भूपेंद्र शर्मा एड., वीरांगना वाहिनी के विभाग संयोजिका सुनीता वर्मा, जिलाध्यक्ष आशा ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, अवधेश श्रोती, शुभम गोस्वामी, विजय पंडित, प्रवीन शर्मा, संध्या आर्य, सुनील शर्मा, प्रभाकांत गौतम, बृजेश गौतम, गीता सिंह, मीरा कश्यप, अंकुश राजौरिया, महेश शर्मा, विकास बघेल, कुमोद सेंगर, सचिन पुन्डीर, कुलदीप आदि मौजूद थे। जिलाध्यक्ष मनोज उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अभ्यास वर्ग सत्र के पहले दिन समारोह की अध्यक्षता प्रेम रघु मैडीकल कालेज के प्रबन्धक डा. पी.पी. सिंह ने की। जबकि दीप प्रज्जवलन हिन्दू जागरण मंच के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम सिंह लोधी ने किया तथा अतिथियों के रूप में दून पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर व युवा उद्यमी अनुरोध शर्मा थे।