Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परिनिर्वाण दिवस पर कांशीराम को दी श्रद्धांजलि

परिनिर्वाण दिवस पर कांशीराम को दी श्रद्धांजलि

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आगरा रोड बामौली हाउस पर बसपा के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर उनके छविचित्र पर फूल माला पहनाकर व पुष्प अर्पित कर श्रंदांजलि दी गईं। इस अवसर पर सभासद कमल कुमार कर्दम ने कहा कि कांशीराम साहब ने पूरा अपना जीवन दलित, शोषित, पिछड़े व कमजोर समाज के व्यक्तियों के लिये अपना जीवन लगा दिया। ऐसे महापुरुष को में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।


जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि कांशीराम साहब सर्व समाज के नेता थे। कांशीराम ने दलित, शोषित, गरीब व असहाय व्यक्तियों को समाज में सम्मान दिलाने के लिए बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की। कांशीराम ने पूरा अपना जीवन समता मूलक समाज की स्थापना व सोते हुए समाज को जगाने के लिए कई हजार किलोमीटर पैदल व साइकिल से यात्रा की। आज कांशीराम की देन है कि आज बहुजन समाज पार्टी राष्ट्रीय पार्टी के रूप में कार्य कर रही है। हम सभी को कांशीराम के पद-चिन्हों पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर गिर्राज नेताजी, कपिल मोहन गौड़, संजय सिंह आजाद, सुनील कुमार, सतीश चंद्र शर्मा, राकेश दीक्षित, पप्पू सिंह, ठाकुर रामकुमार सिंह प्रधान, राजू सिंह, दिनेश शर्मा व मोनू आदि थे।