कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर नगर निगम जोन 6 के एक बाबू पर एक कर्मचारी की पत्नी गंभीर आरोप लगाते हुए मनमानी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि बाबू उन्हें रोज दौड़ा रहा है और बिना सुविधा शुल्क के भुगतान नहीं होने देने की बात कहता है। बताया गया कि कानपुर नगर निगम के पुराना वार्ड 32 के सफाई कर्मचारी स्व0 जग नारायन पुत्र स्व0 शिव नाथ के बीमा का पैसा शासन द्रारा 10.7.2017 को आया है। जोन 6 के कार्यरत रहे कर्मचारी स्व0 जग नारायन की पत्नी नगर निगम जोन 6 के नये वार्ड 20 में कार्यरत है। संजो के मुताबिक वो अपने पति के बीमा की धनराशि लेने के लिए लिपिक राम सिंह से जब भी गुहार लगाती है तो लिपिक संजो को डांटकर भगा देता है और कहता है कि बिना कुछ लिए दिये कोई काम नहीं होगा। वहीं पीड़िता के अनुसार लिपिक कहता है कि हमारे पास कोई शासन से आदेश नहीं आया है।
जहां तुम्हें जाना है जाओ जिस अधिकारी के पास शिकायत करनी हो कर लो मेरा कोई कुछ नही कर सकता है। लिपिक ने धमकी दी है कि ज्यादा शिकायत करोगी तो तुमको ही सस्पेंड करवा दूगा। संजो के मुताबिक उसके पति के बीमा का पैसा शासन द्वारा 10.7.2017 को नगर निगम कार्यालय में आ गया है। 14.7.2017 को जोन 6 के लिपिक राम सिंह को कार्यलय से रिसीव भी करा दिया गया है। ऐसे में पीडित संजो के साथ लिपिक दबंगता पर उतारू है। पीड़िता का कहना है कि सम्बन्धित लिपिक तरह तरह की धमकियां देकर उसका शोषण कर रहा है।