Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नौकरी के नाम पर ठगी, रिपोर्ट दर्ज

नौकरी के नाम पर ठगी, रिपोर्ट दर्ज

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कृषि विभाग में फील्ड ऑफीसर के पद पर नौकरी के नाम पर चार लाख रुपये ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मामला कई माह पुराना है। आवास विकास कॉलोनी निवासी आरिफ हसन ने मोहल्ले के ही दीपक कुमार को कृषि विभाग में फील्ड ऑफीसर के पद पर नौकरी दिलाने के लिए चार लाख रुपये मांगे। बेरोजगार दीपक ने किसी तरह रुपयों का इंतजाम करके आरिफ हसन को चार लाख रुपये दे दिए। आरोप है कि इसके बाद आरिफ ने उसे एक फर्जी नियुक्त पत्र दिया और दिल्ली पाच-छह दिन प्रशिक्षण पर भी भेज दिया।
लेकिन उसका फर्जीबाड़ा ज्यादा दिन नहीं चला। जानकारी होते ही दीपक ने आरिफ से रुपये वापस करने के लिए कहा। इस पर आरिफ हसन ने उससे कुछ माह का समय मांगा। इसके बाद जब दीपक रुपये मांगने गया तो आरिफ हसन ने उसे गाली गलौज करते जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने प्रार्थना पत्र की जांच करने के बाद आरिफ हसन के खिलाफ धोखाधड़ी में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।