Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तड़के सुबह चैकिंग करने पहुंचे जेई को बनाया बंधक: पीटा

तड़के सुबह चैकिंग करने पहुंचे जेई को बनाया बंधक: पीटा

हाथरस, जन सामना ब्यूरो थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रूहेरी में आज तड़के बिजली चैकिंग करने पहुंचे विद्युत जेई व दो संविदाकर्मियों को ग्रामीणों ने घर में बंधक बनाकर जमकर पीटा और घर में घुसकर महिलाओं से अश्लील छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विद्युत कर्मियों को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया।
बताया जाता है कि जनपद अलीगढ़ निवासी अजय गोपाल पुत्र भरतपाल विद्युत विभाग में जेई हैं और लहरा विद्युत घर पर तैनात हैं। उक्त जेई अपने दो संविदाकर्मियों योगेश पुत्र प्रकाश निवासी ओढपुरा व राजवीर पुत्र करन सिंह निवासी गांव लालगढ़ी सासनी को लेकर गांव रूहेरी में तड़के सुबह बिजली चैकिंग करने पहंुच गये। आरोप है कि उक्त विद्युतकर्मी बिना पूछे ही एक घर में घुस गये तथा महिलाओं के साथ अभद्रता तथा छेड़छाड की।
उक्त खबर से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं ग्रामीणों ने उक्त तीनों को घर में बंधक बनाकर जमकर पीटा तथा विद्युत कर्मियों ने जैसे-तैसे पुलिस को घटना की सूचना दी तो मौके पर थाना हाथरस गेट पुलिस पहुंच गयी और विद्युत जेई व दोनों संविदा कर्मियों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर लाई। उक्त घटना को लेकर विद्युत जेई ने थाने में तहरीर दी है तथा समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।