Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्कर्ष पत्रिका का विमोचन समारोह सम्पन्न

उत्कर्ष पत्रिका का विमोचन समारोह सम्पन्न

उत्कर्ष पत्रिका का विमोचन करते अतिथि छाया राजेश गोयल

औरंगाबाद, बुलन्दशहर, ब्यूरो। यहां निकटवर्ती ग्राम पर्वाना के हीरा पैलेस में बृाम्हण कल्याण समिति के तत्वावधान में एक विशाल जनपदीय सम्मेलन आहूत किया गया। इस अवसर पर सवेरे को वरदान सेवा संस्थान द्वारा गरीब व असहाय मरीजों की आखों का मुफ्त इलाज किया गया और उन्हें मुफ्त दवायें दी गयीं। अपराहन उत्कर्ष पत्रिका का विमोचन भाजपा नेता डी0 के0 शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर गरीब आसपास के स्कूलों के बच्चों को एक एक हजार रूपये के चैक देकर सहायता की गयी। इस मौके पर विष्णुदत्त गोड़, लोकेश शर्मा, राजेश्वरपाल गोड़ होतीलाल गोड़, नरेश गोड़, सतीश शतीश शर्मा, नवल किशोर शर्मा, मंगलसेन शर्मा, आदि उपस्थित रहे। सभी का संयोजक कपिल पाठक ने आभार प्रकट किया।