Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » शिक्षा » नये बस्ते मिलने से छोटे-छोटे छात्र- छात्राओं के खिले चेहरे

नये बस्ते मिलने से छोटे-छोटे छात्र- छात्राओं के खिले चेहरे

पशुपालन मत्सय विभाग मन्त्री ने प्राथमिक स्कूल के बच्चो को बंाटे बस्ते
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पढे -बेटियों बढे -बेटियों अभियान के चलते सर्व शिक्षा अभियान के तहतः सरकारी विद्यायलों में किताबों के साथ यूनीफार्म बांटी गयी। इसी के चलते आज नारखी ब्लाक में प्राथमिक विद्यालयों के सैकडों बच्चो को स्कूल के बैग भी वितरण किये गये।

नारखी ब्लाक के रैपुरा प्राथमिक विद्यालय में ब्लाक के सभी प्राथमिक स्कूलों के बच्चो को भाजपा सरकार में आये स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर प्रदेश सरकार के पशुपालन मत्सय विभाग मन्त्री प्रो0 एस0पी सिंह बघेल ने कहा कि बच्चो को अच्छी शिक्षा के साथ बच्चो को साफ-सफाई अच्छे कलर की ट्रेस व बैग मिलने से उनके अन्दर एक अच्छी खुशी देखने को मिल रही है। पूर्व में जो स्कूल के बच्चो की ड्रेस का कलर स्टार, बैच लगने पर अच्छा लगता है। बिना स्टार, बैच के खाकी पहने से बच्चे अपने को अलग से महसूस करते थे। वर्तमान ड्रेस को पहन कर बच्चा एक अजीव से खुशी दिख रही है। आज नारखी ब्लाक के सभी प्राथमिक विद्यालयों में सर्वशिक्षा अभियान के बस्ते वितरण किये गये। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी नारखी, सुबोध पाठक, सह सयोजक जिला बैसिक शिक्षा अधिकारी डा0 सिच्चदानन्द, प्रधानाचार्य नरेन्द्र मनोज शर्मा, दुष्यन्त कुमार, काजल अग्रवाल, प्रतिभा शर्मा, मधु भारद्वाज, अमृता दीक्षित, रेखा, भाजपा नेता गम्म पण्डित, रामनरेश कटारा, योगेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।