कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को विधिवत, समयवद्ध, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्वाचन प्रबन्ध सम्बन्धी कार्यो को सफल सम्पादन के लिए आरओ, एआरओ सहित प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अधिकारी निर्वाचन संबंधी दायित्वों का भली भांति जाने अधिकारी, स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व समयवद्ध तरीके से सम्पन्न हो। निर्वाचन संबंधी कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय निर्वाचन संबंधी नियुक्त किये गये अधिकारियों की जानकारी देते हुए बताया कि नगर निकाय निर्वाचन निर्वाचन प्रबन्ध कार्य के मतदान/मतगणना कार्मिकों की नियुक्त करने तथा नियुक्त आदेशों की तामीली बैठक, मतदान/मतगणना प्रशिक्षण, समस्त कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी सीडीओ केदारनाथ सिंह 9454465001 है जिनके सहायक प्रभारी अधिकारी डीडीओ अभिराम त्रिपाठी 9454465008, डीआईओ एनआईसी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय 9450132669, बीएसए पवन कुमार 9453004157 को किया गया।
इसी प्रकार मतदान/मतगणना कार्मिक एवं सेक्टर/जोनल मजिस्टेªट का प्रशिक्षण के प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता 9412177004 के सहायक प्रभारी अधिकारी उपायुक्त मनरेगा पीएन दीक्षित 8858784527, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप कुमार अग्निहोत्री 9628374348, बेसिक शिक्षा अधिकारी पवन कुमार है। इसी प्रकार जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्ति के प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव शंकर गुप्ता 9454416410 के सहायक प्रभारी अधिकारी सामान्य लिपिक कलेक्टेªट राजेश मोहन लाल 9415135129, वरिष्ठ सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय अजीत पाण्डेय 9415631313 है। इसी प्रकार भारी वाहन/हल्के वाहन तथा ईधन व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह 9454417624 है, सहायक प्रभारी अधिकारी एआरटीओ (प्रवर्तन) सुनील दत्त यादव 9452813749, एआरटीओ प्रवर्तन एसके सिंह 8005441340, जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित 7839564647 है। खान पान व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित के सहायक प्रभारी अधिकारी सम्बन्धित तहसीलों के एआरओ है। इसी प्रकार मतपत्र की व्यवस्था एवं वितरण के प्रभारी अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मणीन्द्र सिंह 9415467070 के सहायक प्रभारी अधिकारी अभियंता जिला पंचायत आशुतोष कुमार 9451726450, अवर अभियंता जिला पंचायत सुमित कुमार सिंह 7571904590, अवर अभियंता जिला पंचायत दीपक कुमार 8299674265 है। इसी प्रकार मतपेटिका की व्यवस्था एवं वितरण के प्रभारी अधिकारी प्रधानाचार्य आरटीओ पुखरायां प्रदीप कुमार के सहायक प्रभारी अधिकारी अन्वेषक डीआरडीए प्रेम प्रकाश राजपूत 9984365483 है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्वाचन सामग्री/लेखन सामग्री एवं प्रपत्रों की व्यवस्था तथा वितरण एवं नाम निर्देशन प्रपत्रों का वितरण एवं रख रखाव हेतु प्रभारी अधिकारी उप निदेशक कृषि आरके तिवारी 9450220885 नियुक्ति किया है तथा इनके सहायक प्रभारी अधिकारी जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल 9794666005 है। इसी प्रकार मतदाता सूची व्यवस्था (कार्यकारी प्रतियां तैयार करान एवं वितरण) के प्रभारी अधिकारी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी सम्बन्धित रिटर्निंग आॅफिसर है। इसी प्रकार प्रेक्षक की समस्त व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी जिला आबकारी अधिकारी हेमन्त चैधरी 9454465671 है के सहायक प्रभारी अधिकारी सब रजिस्ट्रार अशोक कुमार सिंह 9415289410 है। मतदान कार्मिकों के यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता सम्बन्धित अग्रिम धनराशि का वितरण एवं प्राप्ति रसीद का रख रखाव तथा 385 रसीद की व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय 8765923736 के सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक कोषाधिकारी विनीत चन्द्र गुप्ता 9044970199, सहायक कोषाधिकारी अनुज कुमार दीक्षित 9935540511 है। इसी प्रकार मतदेय स्थलों की सूची मानचित्र रूटचार्ट की तैयारी एवं छपाई सम्बन्धी समस्त व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह के सहायक प्रभारी अधिकारी सुभाष दीक्षित सहायक भूलेख अधिकारी 9956513231, बाबू लाल कटियार एलआरसी 9984399242 है। इसी प्रकार कन्ट्रोलरूम एवं शिकायती पत्रों का निस्तारण के प्रभारी अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता अपर जिलाधिकारी न्यायिक के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय विजेता 9454416423, एसीओ चकबन्दी नीता पाण्डेय 9839834905, खाद्य सुरक्षा अधिकारी 8574801156, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमांशु सचान 9807552666 है। इसी प्रकार संखकीय सूचना के प्रभारी अधिकारी डीआईओ एनआईसी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम लखन निषाद 9415480801 तथा एनआईसी के विकास गुप्ता, वीडियोग्राफी हेतु प्रभारी अधिकारी डीसी मनरेगा 8858784527 तथा खंड विकास अधिकारी अमरौधा राजमणि त्रिपाठी 9415535957 को नियुक्ति किया गया है। इसी प्रकार टेन्ट वेरीकेटिंग व अन्य संबंधित, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, प्रभारी अधिकारी एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता तथा आदर्श आचार संहिता में एएसपी अरूण कुमार श्रीवास्तव 9454401079 तथा सहायक के रूप में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विपिन पचैरिया 9415744603 तथा अवर अभियंता अभिषेक कुमार व प्रवीण कुमार सिंह देखेंगे। प्रभारी अधिकारी मीडिया सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार 9453005385 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में जिला मत्स्य अधिकारी डा. रणजीत सिंह 9415064576, प्रभारी अधिकारी पोस्टर बैलेट पेपर डीएफओ ललित कुमार 7839435163 तथा सहायक प्रभारी के रूप में डिप्टी डिएफओ एपी यादव 9415001253 तथा क्षेत्रीय वनाधिकारी भक्त वत्सल उपाध्याय को कार्य सौंपा गया है। इसी प्रकार मतदान पार्टी प्रस्तान एवं वापसी तथा मतगणना व्यवस्था एवं मतगणना एवं मतगणना के पश्चात मतपत्रों की सुरक्षा का कार्य समस्त उप जिलाधिकारी प्रभारी अधिकारी के रूप में व सहायक प्रभारी के रूप में समस्त रिर्टनिंग आफिसर कार्य देखेंगे।
इसी प्रकार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद की नगर पालिका परिषद पुखरायां और झींझक व नगर पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आरओ, अध्यक्ष हेतु निर्वाचन अधिकारी नगर पालिका पुखरायां निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार वर्दिया9415084531, अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड व नगर पालिका झींझक अध्यक्ष पद हेतु डीके आर्या 9454415080 अधिशाषी अभियंता नलकूप को निर्वाचन अधिकारी, नगर पंचायत अमरौधा अध्यक्ष हेतु डीआईओएस अरविन्द्र कुमार द्विवेदी9415187150, नगर पंचायत सिकन्दरा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. कृपाल सिंह 8765957917, नगर पंचायत अकबरपुर अधिशाषी अभियंता प्रान्तीय खंड विपिन पचैरिया9415144603, नगर पंचायत रूरा अध्यक्ष पद हेतु ज्ञानेन्द्र मिश्रा 9454465010 खंड विकास अधिकारी डेरापुर, नगर पंचायत शिवली हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार9455863800, नगर पंचायत डेरापुर अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड 2 संजीव सक्सेना9457001156, नगर पंचायत रसूलाबाद अधिशाषी अभियंता सिचाई खंड ओम प्रकाश मौर्य 9415344842 को नियुक्त किया है। नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत हेतु सहायक निर्वाचन अधिकारी जल निगम, पशु चिकित्सा विभाग, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, परिवर्तन विभाग, खंड शिक्षा अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, लोक निर्माण विभाग व जल निगम विभाग के सहायक अभियंता आदि दर्जनों वरिष्ठ अधिकारियों कोे सहायक निर्वाचन अधिकारियों को विभिन्न वार्डो के सदस्यों के निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास भवन में आयोजित आरओ, एआरओ व प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन तथा अन्य निर्वाचन में लगे अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने अपने दायित्वों को भली भांति समझ ले तथा निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां दुरस्त रखे तथा चेक लिस्ट को भी तैयार करें। किसी भी प्रकार का सहयोग अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नगर निकाय तथा समस्त एसडीएम आदि से सहयोग प्राप्त कर सकते है। सौंपे गये दायित्वों का समय से नियमानुसार निर्वहन करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि नगर निकाय निर्वाचन ड्यूटी में लगे आरओ, एआरओ तथा अन्य अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय निर्वाचन संबंधी दी गयी पुस्तिका का भली भंति अध्ययन करे तथा समय समय पर दिये जा रहे प्रशिक्षण को भली भंाति ले। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव शंकर गुप्ता ने आरओ, एआरओ की नियुक्त एवं कर्तव्य, मतदान केन्द्र, निर्वाचन सामग्री, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, निर्देशन पत्रों की समीक्षा, अभ्यर्थन वापसी तथा निर्वाचन प्रतिकों का आवंटन, आरओ द्वारा निर्वाचन की सूचना का कम्प्यूटरीकरण आदि बिन्दुओं की विस्तार से चर्चा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम एफआर विद्याशंकर सिंह, एडीएम न्यायिक संदीप गुप्ता, एएसपी अरूण कुमार श्रीवास्तव आदि अधिकारियों ने विस्तार से नगरीय निकाय निर्वाचन संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर सभी एसडीएम, तहसीलदार, आरओ, एआरओ, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन आदि उपस्थित थे।