Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसों में छात्रा सहित आधा दर्जन लोग घायल

सड़क हादसों में छात्रा सहित आधा दर्जन लोग घायल

फिरोजाबाद, संवाददाता। अलग – अलग सड़क हादसों में कक्षा देा की छात्रा सहित कई लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। टैम्पों चालक छात्रा को अस्पताल में छोड कर भाग निकला।
थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एमजी कालेज की कक्षा दो की छात्रा कु0 सोनिया पुत्री संजय निवासी लेबर कालौनी स्कूल की छुट्टी के बाद घर के लिए निकली थी। उसी दौरान सामने स्कूल के एक ग्लास फैक्ट्री वाला बच्चो को बिस्कूट बांट रहा था। उसी समय छात्रा सड़क पर कर रही थी। कि तेज गति से आ रहे एक टैम्पों चालक ने छात्रा को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गयी। घायल छात्रा को टैम्पों चालक अपने टैम्पों संख्या यूपी 83 एटी 57 5 में बिठाकर सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। टैम्पों चालक ने छात्रा को भर्ती कराते हुए पंजीकरण रजिस्टर में अपना नाम सईद पुत्र शाबिर निवासी 30 फुटा थाना रसूलपुर बताया। छात्रा के परिजनों के आने से पूर्व ही अस्पताल के एक कर्मचारी के कहने पर टैम्पों चालक मौके से भाग निकला। छात्रा के परिजन टैम्पों चालक की तलाश कर रहे है। वही दूसरी घटना में थाना नारखी क्षेत्र के अरमदीप पैट्रोल पम्प के समीप दो बाइकों की आपसी भिडन्त में थाना नारखी के गांव नगरिया पंचम निवासी सुरेश चन्द्र पुत्र ज्वाला प्रसाद, उसकी भाभी गुड्डी देवी पत्नी राकेश बाबू दूसरी बाइक पर सवार थाना पचोखरा क्षेत्र के कमरपुर निवासी राजकुमार पुत्र ओमप्रकाश घायल हो गये। उक्त घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। अन्य सड़क हादसों में थाना मटसैना क्षेत्र के नगरिया निवासी आनन्दी देवी पत्नी निहाल सिंह, थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के नगला चूरा निवासी 60 वर्षीय खेतपाल पुत्र जहारसिंह आदि लोग घायल हो गये। जिनका भी जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।