हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बृजांचल परमसंत प्रातः स्मर्णीय पं. गयाप्रसाद जी महाराज के 125 वें जन्म जयन्ती महामहोत्सव के अन्तर्गत श्रीकृष्ण गौशाला प्रांगण स्थित समाधि से गिर्राज महाराज जी के पूजन अर्चन कर संत प्रवर का वंदन अभिनंदन करते हुये संकीर्तनमयी नगर भ्रमण शोभायात्रा का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने किया। जिसका नगर में तोरणद्वार सजा कर भव्य आरती, पूजन व जगह-जगह पुष्प वर्षा कर सन्त प्रवर पं. गयाप्रसाद जी महाराज तथा शोभायात्रा में चल रहे संकीर्तनकार एवं श्रद्धालु भक्तजनों का हार्दिक स्वागत किया गया। संकीर्तनमयी शोभायात्रा में श्री संत सेवा समिति, श्रीकृष्ण गौशाला सेवा समिति, प्रभात भ्रमण सत्संग मंडल, विश्व हिन्दू परिषद, रामचरित मानस प्रचार सेवा समिति आदि संस्थाओं का व्यवस्थापकीय सहयोग रहा। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद द्वारा स्वागत आरती अर्चन करते हुये प्रसाद वितरण किया गया।
शोभायात्रा में श्री दाऊजी सेवा समिति के संकीर्तनकार भक्तजन संकीर्तन करते हुये चल रहे थे। शोभायात्रा की पूर्णता श्रीकृष्ण गौशाला में आरती अर्चन कर गौशाला सेवा समिति के संरक्षक पं. रामजीलाल शर्मा द्वारा की गई। आयोजन की सफलता में श्याम कुमार शर्मा, पं. मनोज द्विवेदी, जयप्रकाश शर्मा, गिर्राजकिशोर अग्रवाल, बालगोविन्द अग्रवाल, महावीर प्रसाद गौतम, रमेशचन्द्र शर्मा, पं. महेन्द्र तिवारी, सुशील शर्मा, विहिप जिलाध्यक्ष राजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी, गोपाल कृष्ण शर्मा, कैलाश कूलवाल, रामनाथ गौतम, सोनपाल सिंह, लल्ला गुरू, प्रशान्त कुलश्रेष्ठ, गोपाल गुरू, मोहनलाल अग्रवाल, ब्रजेश लाला पंडित, उमेश कौशिक, दिनेश कुमार गुप्ता, दाऊदयाल शर्मा, पं. पुरूषोत्तम देव मिश्र, योगेश कुमार, विजय कुमार खलीफा, पं. लक्ष्मीनारायन व्यास, सुनील गांगेय, पुरूषोत्तमदास, मनोज वाष्र्णेय, सुनील जैन, मोहित राजपूत, ललतेश उपाध्याय, उद्धवकृष्ण शर्मा, पीयूष सिंघल, गंगासरन वाष्र्णेय, अनुज कुमार वाष्र्णेय, विकास अग्रवाल आदि का सराहनीय सहयोग रहा।