हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गुरूवार से प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई बैनामाओं की प्रक्रिया का शुभारम्भ हो गया। हाथरस सदर तहसील स्थित निबन्धन विभाग कार्यालय में प्रदेश सरकार की आम जनमानस को सीधे ही निबन्धन प्रक्रिया से जोड़ने के व्यवस्था का शुभारम्भ जिले की अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती रेखा एस. चैहान ने किया। इस अवसर पर सहायक महानिरीक्षक निबन्धन प्रेमदत्त मिश्रा ने बताया कि इस प्रक्रिया से समस्त पक्षकार, दस्तावेज लेखकगण तथा अधिवक्तागणों को विगत एक सप्ताह से सूचित किया गया तथा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी से अवगत करा दिया गया। उपनिबन्धक राजाराम ने आॅन लाइन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया से निबन्धन विभाग सम्बन्धी सभी प्रक्रियाआंे को जोड़ा गया है। इसमें किसी भी जमीन/प्लाट आदि के बैनामा को किसी भी स्थान से रजिस्टेªशन की प्रक्रिया को फीड करके उसे निबन्धन विभाग में रजिस्टर्ड किया जा सकेगा। किसी भी बैनामा की नकल आदि भी प्राप्त की जा सकेगी। प्रदेश सरकार द्वारा विवाह रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य किये गये हैं। विवाह रजिस्ट्रेशन लगभग 2 माह पूर्व आरम्भ किये जा चुके हैं। शुभारम्भ अवसर पर सहायक महानिरीक्षक निबन्धन प्रेमदत्त मिश्रा, उपनिबन्धक राजाराम, वरिष्ठ निबन्धन लिपिक सुहेल अहमद रहमानी, शिविर सहायक मुरारी लाल शर्मा, निबन्धन लिपिक सौरभ कुमार आदि सहित तमाम लेखपत्र लेखक, अधिवक्तागण आदि उपस्थित थे।