102 लोगों को बांटे निःशुल्क चश्मा
हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारती कार्यालय नवल नगर पर आज चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संघ के जिला प्रचारक उमेश कुमार थे।
जिला प्रचारक ने अपने हाथों से लज्जावती वैजन्ती, राजेन्द्र कुमार को चश्मा पहना कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये कहा कि चश्मा मनुष्य के बुढ़ापे के सहारे की दूसरी लाठी है। जब मनुष्य की नजर कमजोर होती है तो यही चश्मा मनुष्य का सबसे बड़ा मित्र होता है। चश्मा हमें सत्यता की प्रकृति नजर कराता है। मैं चाहता हूं कि आप इस चश्मे को पहन कर राष्ट्र और समाज की सत्यता को देंखे। मनोज आर्य एड. ने कहा कि चश्मा हमें अंधकार से उजाले की ओर ले जाता है। काश, चश्मा न होता तो कमजोर नजर वालों का जीवन शून्य होता जाता।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये सेवा भारती के जिला प्रमुख शिवकुमार ने सेवा बस्तियों के कार्यों को बताया और कहा कि आज यह चश्मा वितरण कार्यक्रम सेवा भारती का ही कार्यक्रम है। संचालन करते हुये विनोद चैधरी ने कहा कि आज मैं जो कुछ हूं सब सेवा भारती की देन है। सेवा भारती हमेशा सेवा का भाव सिखाती है। इस अवसर पर 102 लोगों को निःशुल्क चश्मा वितरण किये गये। कार्यक्रम में नन्द कुमार निमेष, राजू, अजय चैधरी, महेश वर्मा, राजू पाथरे, देवगन आदि उपस्थित थे।