Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्राओं पर कमेंट करने वालों पर मुकदमा

छात्राओं पर कमेंट करने वालों पर मुकदमा

सिकन्द्राराऊ, हाथरस, जन सामना संवाददाता । कस्बा के मौहल्ला दमदमा स्थित कोचिंग सेन्टर पढने आने वाली छात्राओं पर अश्लील कमेंट कसने वाले व आये दिन लोगों से झगडा करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करायी है।
कोतवाली के उपनिरीक्षक सुधीर कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि आरोपी आये दिन छात्राओं के कोचिंग सेंटर मोहल्ला दमदमा स्थित पर हंगामा व मारपीट करते हैं और पुलिस ने उक्त मामले में 9 युवकों को नामजद व 6 लोगों को अज्ञात नामजद किया है। पुलिस ने रिपोर्ट में शेखू पुत्र मुशीर, अब्दुला पुत्र समीर, अदनान, जाहिद कुरैशी, दिलीप पुत्र आले हसन, अमन गुप्ता पुत्र बबलू गुप्ता, अंकुश महाजन पुत्र सुरेश महाजन, अमन सिसौदिया पुत्र बबलू सिसौदिया निवासीगण मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी, कृष्णा यादव निवासी मौहल्ला गौसगंज व आधा दर्जन अज्ञात लोगों को नामजद किया है।