हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के मौहल्ला सादाबाद गेट व चामड़ गेट के वार्ड नं. 13 व 17 आदि में रहने वाले दलित समाज के लोगों ने राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ को भेजे फैक्स में कहा है कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत करीब 300 लोगों के वोट मतदाता सूची से काट दिये गये हैं। मतदाता सूची में नाम न होने पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुये उपजिलाधिकारी से भी शिकायत कर वोटरलिस्ट में नाम बढ़वाने की मांग की है। शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि निकाय चुनाव में वोट डालना आम आदमी का अधिकार है। जब वोटरलिस्ट में नाम ही नहीं बढ़ेंगे तो वह वोट कहां से डाल पायेंगे।
शिकायत भेजने वालों में चन्द्रप्रकाश (चन्दनसिंह), भूरा सिंह, राकेश कुमार, अनिल कुमार, सुरेश, सुभाषचन्द, ज्ञानचन्द, प्रेमसिंह, आकाश, भूरा, कल्याणसिंह, कमल कुमार, भीमसैन, जैकिशोर, विनोद, सिकन्दर, दयाराम, राजू, भगवानदास आदि हैं।