पूर्व बार अध्यक्ष की रिपोर्ट न लिखे जाने से नाराज हैं वकील
विगत 15 दिन से मांग को लेकर हडताल पर हैं वकील
टूंडला, जन सामना संवाददाता। पूर्व बार अध्यक्ष की रिपोर्ट न लिखे जाने से नाराज चल रहे बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में धरना शुरू कर दिया। मांग को लेकर वकील विगत 15 दिन से कलम बंद हडताल पर हैं। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल डीएम और एसएसपी से भी मिल चुका है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
सोमवार को बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल एसडीएम डाॅ. सुरेश कुमार से मिला। बार अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि पूर्व बार अध्यक्ष सलीम खां के विरूरू पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। पूर्व अध्यक्ष अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी डाॅ. मनोज कुमार से मिल चुका है। इसके बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। कार्रवाई न होने से नाराज सोमवार को बार एसोसिएशन के पदाधिकारी पूर्व बार अध्यक्ष के बस्ते पर धरने पर बैठ गए। सुधीर गौतम ने कहा कि नामांकन होने तक अधिवक्ता शांत पूर्ण तरीके से धरना देंगे। 11 नवंबर से हडताल को प्रभावी बनाया जाएगा। धरने में रूमाल सिंह यादव, रमेश चन्द्र यादव, त्रिविक्रम शर्मा, सुरेश चन्द्र शर्मा, टीकम सिंह बघेल, मुकेश सोलंकी, रवीन्द्र सिंह सोलंकी, सुधाकर उपाध्याय, विजेन्द्रवीर सिंह, बृजमोहन, नरसिंह पाल सिंह, रामबहादुर चक, लाखन सिंह वर्मा, प्रवीन कुमार, कमलेश यादव, संतोष माहौर, रजनीश शर्मा, सुभाष बघेल आदि शामिल रहे।