Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यातायात माह का नहीं दिख रहा असर

यातायात माह का नहीं दिख रहा असर

सुभाष तिराहे पर आड़े तिरछे लगे रहते हैं आॅटो
दुकानदार भी रहते परेशान-तैनात पुलिस नहीं दिखाती फुर्ती
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कहने को यातायात माह शुरू हो गया है लेकिन इस बार यातायात माह की जरा भी सख्ती नजर नहीं आ रही है। लगभग दस दिन बीत चुके हैं पर शहर के किसी भी चैराहे पर यातायात पुलिस का जलवा नजर नहीं आ रहा है। यही कारण है कि डग्गेमार वाहन से लेकर आॅटो चालक तक अपनी मनमानी में व्यस्त हैं। अगर यातायात पुलिस की सख्ती दिखती तो कम से कम नवम्बर के इस माह में तो सुभाष तिराहा आड़े तिरछे आॅटो से भरा न रहता।
बताते चलें कि पिछले कई महीनों से शहर का सबसे ज्यादा व्यस्ततम सुभाष तिराहा चारों तरफ आॅटो चालकों से घिरा रहता है। जब यातायात माह का शुभारम्भ हुआ तो आसपास के दुकानदारों ने सोचा अब कुछ राहत मिलेगी, लेकिन दस दिन बीत गये हालात जस के तस है। चैराहे पर जो दुकानें पड़ती हैं उनके आसपास ही सामने ये आॅटो आड़े तिरछे खड़े हो जाते हैं सवारियां मनमाफिक भरते हैं फिर निकल जाते हैं। अभी पिछले माह जब प्रमुख सचिव का यहां दौरा था तब सभी आॅटो चालकों को इसी यातायात पुलिस ने क्रमबद्ध तरीके से लगा दिया था। तब दो दिन ऐसा लगा था अब वाकई सिस्टम बन गया है लेकिन जिले के प्रमुख सचिव का जाना हुआ उसके बाद फिर उसी पुराने ढर्रे पर माहौल आ गया। वहीं जैन मंदिर के सामने व दूसरी ओर आड़े तिरछे वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है और गौर करने वाली बात यह है कि यातायात पुलिस भी इस चैराहे पर आसपास तैनात रहती है लेकिन वह कोई सख्त कदम नहीं उठाते। न ही सुधार की दिशा में प्रयास करते हैं ऐसे में कैसे इसे यातायात माह का असर कह सकते है…..लोगों को अभी भी उम्मीद है यातायात पुलिस की ओर से कोई गंभीर कदम उठाये जायें और इस तिराहे को इन आॅटो चालकों की मनमानी से राहत मिले।