गीतकार चंदन राय को चित्रकार गब्बर सिंह ने भेज की पेंटिंग
डलमऊ, रायबरेलीः राहुल यादव। गंगा जमुनी तहजीब की धरती पर जहां एक ओर हिन्दी कविताओं की रूमानी शाम भागीरथी इंटर कालेज की जमीं थी, दूर दूर से आए कवियों ने अपनी अपनी कविताओं को पढ़कर खूब वाहवाही लूटी। जिसमें कवि नरकंकाल ने अपनी हास्य रचनाओं से लोगों को खूब गुदगुदाया, साथ ही मंच पर सिया सचदेव, अंकिता सिंह, केडी शर्मा हाहाकारी, प्रमोद तिवारी, मंगल नसीम, रामबाबू सिकरवार आदि सहित तमाम कवियों ने अपनी अपनी रचना पढ़ी। कार्यक्रम का संयोजन मुम्बई के गीतकार चंदन राय ने किया व संचालन सुरेश मिश्रा ने किया।
इसी दौरान क्षेत्र के चर्चित चित्रकार लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड धारक गब्बर सिंह ने कार्यक्रम के संयोजक मुम्बई के मशहूर गीतकार चंदन राय को अपनी बनाई स्केच पेंटिंग भेट की । जिसको देखकर मंचासीन सभी कवियों सहित पब्लिक ने भी वाही वाही की। आपको बता दें कि ये गब्बर सिंह क्षेत्र के वो चित्रकार है जो चावल से कलाकृति बनाने के लिए जाने जाते है अबतक इन्होने 14440 चावल से बना तिरंगा, 16216 चावल से बना भारत का नक्शा आदि सहित कई कलाकृतिया फेमस बनाई है जिनकी शराहना कई फेमस हस्तियां कर चुकी है, गब्बर की ये कलाकृतिया कई रिकार्डो मे भी दर्ज है ।
इस कार्यक्रम के मौके पर कार्यक्रम आयोजक सोनू यादव , वेदराज प्रधान रामसनेही यादव, आशीष जायसवाल, पंकज पाण्डेय, कवि मयंक मिश्रा आदि सहित बडी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।