लालगंज, रायबरेलीः राहुल यादव। विज्ञान प्रदर्शिनी में बच्चों ने अपने निर्मित माडलों के जरिए अपने अन्दर छिपी वैज्ञानिकता को प्रदर्शित किया। अपने हुनर के जरिए विवेकानंद चिल्डेªन एकेडमी भोजपुर के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक माॅडल प्रदर्शित कर अपने कौशल के माध्यम से न केवल अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की बल्कि अनेक माडलों से समाज को बढते प्रदूशण व पानी की उपयोगिता के लिए अनेक उपायों संदेश भी दिया। विद्यालय प्रांणम में विज्ञान व गणित प्रदर्शिनी लगायी गयी। गणित के अनेक सूत्रों व सिद्धान्तों को माॅडलों के जरिए प्रदर्शित किया। कक्षा 10 की छात्रा इशा व रश्मि ने त्रिकोणमिती अनुपात सूत्र सूचक यंत्र प्रदर्शिनी में रखा। वहीं छात्र कुलदीप ने जादूई वर्ग माडल प्रदर्शित किया। वहीं कक्षा 9 के छात्रों सुमित व श्रेजल ने अपने माॅडल के जरिए पाइथागोरस के सिद्धांत को सिद्ध किया। कक्षा सात की छात्रा पलक, आकांक्षा आदि ने क्षेत्रमिती (मेंन्सुरेशन) उपकरण का माॅडल प्रस्तुत किया। प्रदर्शिनी में बच्चों ने अनेक उपकरण बनाये। जिनकी खूब सराहना हुई। विज्ञान प्रदर्शिनी में बच्चों में छिपे हुनर को देख वहां मौजूद लोग दंग रह गये। छात्र आर्यन साहू व नितिन द्विवेदी ने वैक्यूम क्लीनर प्रदर्शित किया। उसे बना कर न केवल प्रदर्शिनी में रखा बल्कि गंदगी साफ करने में उसका उपयोग भी किया। वहीं इन्ही छात्रों ने विभिन्न स्रोतों से मिलने वाले जल संचयन विधि का माॅडल प्रस्तुत कर समाज को भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए ऐसी विधि को अपनाने पर बल दिया। छात्रा मांडवी त्रिवेदी, शिवानी, शिल्पा, मांडवी मिश्रा, प्रियंका वर्मा, प्रतीक्षा त्रिवेदी, षालिनी, अंजली सैनी व कुलदीप, प्रांजल, सुधांशू, अनूप, नितेश व अभिशेक ने मिल कर एक ऐसा माडल प्रस्तुत किया जिसमें घर और फैक्ट्रियों के व्यर्थ पानी को नदी नदी में बहाये जाने पर उसमें बदलने वाले भौतिक व रासायनिक गुणों से नदी में रहने वाले जीवधारियों, पशुओं व मनुश्यों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने का संदेश दिया गया। वहीं कक्षा 6 की छात्रा सरस्वती ने रेनवाटर को षुद्ध कर उसे पीने के लिए घरों में पहुंचाने का माडल प्रस्तुत कर जल की उपयोगिता व महत्व को प्रदर्शित किया। वहीं सोलर पम्प, रूम हीटर आदि दर्जनोें माॅडल प्रदर्शिनी में आकर्शण का केन्द्र रहे।
प्रदर्शिनी का उद्घाटन समाजसेवी एवं पत्रकार डा षैलजा व शिक्षक एवं पत्रकार रवीशंकर बाजपेई ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस मौके पर समाजसेवी पुश्पराज सिंह, शिवहरन सिंह, संदीप सिंह, डा गोपाल के अलावा प्रधानाचार्य भाश्कर प्रताप सिंह, विज्ञान शिक्षिका मधू ठाकुर, सुषील सिंह, अजय प्रताप सिंह, गोवर्धन प्रसाद, षरद कुमार सिंह सीपी सिंह, संतोश पंाडेय, आरपी सिंह, कृश्ण गोपाल, बाबू रज्जन लाल, सहित भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।