हाथरसः जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी की पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल का शहर में सघन जनसम्पर्क अभियान जारी है और वह घर-घर जाकर जनता से वोट मांगकर आशीर्वाद ले रही हैं तथा उनके साथ जहां जनता की भारी भीड उमड रही है वहीं वह विजयश्री मिलने पर शहर का चहुंमुखी विकास कराये जाने का वादा कर रही हैं। सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल के बढते जनाधार से दूसरे पालिकाध्यक्ष प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है।
पालिकाध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल ने आज अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत शहर के विद्यापति नगर, विजयनगर, जागेश्वर, बालापट्टी, खोंडा हजारी आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर जहां वोट मांगे वहीं उन्हें जनता का भारी उत्साह व जोश देखने को मिला और उनका फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया तथा उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दिया।
इस दौरान जनसम्पर्क में सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल के साथ शिवाली टाईगर, जिम्मी बेगम, गुड्डी देवी, सुनीता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, रेखा वाष्र्णेय, मंजू अग्रवाल, सरला गुप्ता, ममता वाष्र्णेय, बबिता वाष्र्णेय, लवली गुप्ता, सौरभ वाष्र्णेय, लक्ष्मी दिवाकर, डिम्पी राना, जय अग्रवाल, मधु वाष्र्णेय, सुशीला वाष्र्णेय, मनीषा वाष्र्णेय, नेहा वाष्र्णेय, प्रकाश अग्रवाल, रिंकू ठाकुर, सरिता बघेल, दुर्गेश नंदिनी गुप्ता, पूरन सिंह कुशवाहा, इतवारी खां, असलम खां, कृष्णा गोस्वामी, जुगेन्द्र बघेल आदि तमाम लोग व महिलायें शामिल थे।
इधर पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी लता अग्रवाल के पति पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल भी चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभालते हुए विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनसम्पर्क कर घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं और लता अग्रवाल को जिताने की अपील कर रहे हैं। पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि लता अग्रवाल को मिल रहे अपार जनसमर्थन से विरोधी बौखला गये हैं लेकिन सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल विजयश्री प्राप्त करेंगी।
सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल के पति एवं पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने आज पूरे लाव लश्कर के साथ शहर के विभिन्न बाजारों में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया और सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल के लिए वोट मांगे और जिताने की अपील की। इस दौरान लोगों द्वारा फूल मालाओं से लादकर उनका जोशीला स्वागत किया गया। पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने आगरा रोड, अल्लादिया बिल्डिंग, सादाबाद गेट, चूना वाला डण्डा, लोहट बाजार, सर्राफा बाजार, गुडिहाई बाजार, क्रांति चैक, सासनी गेट, रामलीला मैदान आदि बाजारों में जनसम्पर्क किया गया।
जनसम्पर्क में पूर्व विधायक के साथ शिवकुमार वाष्र्णेय, राकेश अग्रवाल, हाजी फजलुर्रहमान, हेमन्त गौड, ताजेन्द्र निम, विशम्भर सिंह एड., अज्जू मियां, दीप वाष्र्णेय, मुजीबुर्रहमान, दिलशाद कुरैशी, जाकिर कुरैशी, इकलाख कुरैशी, हनीफ कुरैशी, मुस्तफा, नबाब आर्य, फिरोज अहमद, शौकीन अहमद, सुनील दिवाकर, बौ. कृष्ण बिहारी शर्मा व रामनारायण काके आदि तमाम लोग शामिल थे।