कानपुर, स्वप्निल तिवारी। यातायात नवंबर माह के क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार के निर्देश पर नरौना चौराहा पर जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने बताया कि जनता को जागरुक करने के लिए यह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को बताया गया है कि यातायात नियम आम जनता के हितों के लिए होते हैं। उनकी सुविधा के लिए होते हैं यातायात नियमो का सभी को पालन करना चाहिए। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया गया है कि अगर बगैर हेलमेट पहनकर कोई वाहन सवार अगर वाहन चलाता है तो और दुर्घटना हो जाती है। दुर्घटना में उसकी मौत भी हो सकती है उसके बाद किस प्रकार उसका परिवार परेशानियों का सामना करता है। इसी क्रम में यातायात नवंबर माह के क्रम में वाहन चेकिंग भी अभियान चलाया गया। मुख्य रुप से उपस्थित पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार यातायात निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, जगमोहन सिंह, टीएसआई रमाकांत यादव, मनोज कुमार, रविंद्र नाथ, वेद मणि मिश्रा व शिव सिंह छोकर मौजूद रहे। छायाकार: नीरज राजपूत ।