हाथरसः जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी ऋतु उपाध्याय के समर्थन मेें विशाल जनसभा का आयोजन बीती रात्रि को शहर की शान घण्टाघर पर किया गया। जनसभा की अध्यक्षता पूसी बौहरे ने व संचालन आशु कवि अनिल बौहरे ने किया। जनसभा में ब्रज प्रदेश सारस्वत सेवा समिति, गौतम ब्राह्मण महासभा, हाथरस गुडस ट्रांसपोर्ट एसोसियेसन, हाथरस परचून व मिनी ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसियेसन, दाऊजी महाराज सेवा समिति व शिखा दालसेव स्टोर द्वारा 51-51 किलो की माला व चाॅदी के मुकुट व दुपटटा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जनसभा में उमडी भीड से बसपा नेता गदगद दिखे।
जनसभा को सम्बोधित करते हुये प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक सादाबाद रामवीर उपाध्याय ने कहा कि जो लोग मेरे बारे में अर्नगल बातें कर रहे है, उनकी बातों का जवाब मेरे हाथरस की जनता आगामी 22 नवम्बर को होने वाले मतदान में देगी। मैंने हमेशा सर्वसमाज की सेवा की है और जब तक सांसे चलेगी आप सभी के सेवा में तत्पर रहूंगा। मेरे व मेरे परिवार के ऊपर कई बार व्यक्तिगत व शारीरिक हमले हुये परन्तु जनता के आशीर्वाद व सहयोग के कारण विरोधियों को हमेशा मुॅह की खानी पडी है। मुझे पूरा विश्वास है कि हाथरस के सर्व समाज के मतदाता इस चुनाव में मुझे हमेशा की भाॅति अपना आशीर्वाद देंगे।
जनसभा को सम्बोधित करते हुये पूर्व राज्यमंत्री व बसपा प्रत्याशी ऋतु उपाध्याय के पति मुकुल उपाध्याय ने कहा कि आज घण्टाघर की इस जनसभा में मेरे एक छोटे से बुलावे पर अपनी बहू, अपनी बेटी ऋतु उपाध्याय को अपना आशीर्वाद देने के लिये पूरे शहर के कोने-कोने से आये सर्वसमाज के प्रबुद्ध/सभ्रान्त मतदाताओं को मैं यह विश्वास दिलाता हॅू कि जिस तरह मेरे बडे भाई रामवीर उपाध्याय जनता की कसौटी पर खरे उतरे है वैसे ही मेरी धर्मपत्नी ऋतु उपाध्याय भी शिकायत का मौका नही देंगी व आपकी सेवा में 24 घण्टे समर्पित रहंेगी।
सभा को सम्बोधित करते हुये जिला पंचायत सदस्य/पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि जिस तरह से मेरे बडे भाई रामवीर उपाध्याय ने अपने विधायक काल में दाऊजी मंदिर को जो भव्य रूप दिया है उसी तरह की भव्यता सर्वप्रथम इस घण्टाघर चैराहे के साथ-साथ शहर के सभी चैराहों को हाई मास्क लाईट लगवायी जायेंगी और हाथरस शहर की प्रत्येक गली व सडक बनवायी जायेंगी और टैक्स भी खत्म होगा।
जनसभा को बहुजन समाज पार्टी के जोनल कोर्डीनेटर लल्लन बाबू एडवोकेट, जिलाध्यक्ष ब्रजमोहन राही, महान दल के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजमोहन कुशवाह, जिलाध्यक्ष दौलतराम कुशवाहा, जिला महासचिव नंदलाल निरंकारी, कुंजबिहारी शर्मा, धर्मेन्द अग्रवाल शानू, हाजी रिजवान अहमद कुरैशी, पप्पन पहलवान, अजय किशोर गौड, डा. रहीस अहमद अब्बासी, गिरीश चन्द गौड एड., आशीष दीक्षित आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया व ऋतु उपाध्याय को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
जनसभा में ओमप्रकाश वाष्र्णेय, गंगाशरण वाष्र्णेय मेंदा वाले, किशन लाल शर्मा ट्रांसपोर्ट वाले, हरीमोहन शर्मा गुरूजी, मदन मोहन गौड कातिब, राजकुमार वाष्र्णेय योग गुरू, ब्रम्हा गुरू, अशोक शर्मा ठेकेदार, पवन शर्मा, बौहरे विशाल शर्मा, बौहरे आशीष पचैरी, बबुआ वर्मन, दौलतराम कुशवाह, नन्दलाल निरंकारी, होतीलाल कुशवाह, बिज्जू गुरू, महेश गुरू, कालीचरन बौहरे, वीरीसिंह, देवेन्द्र पंडित, बलवीर वर्मा, बौहरे पुष्पराज चैधरी, दिनेश शर्मा, के.के. दीक्षित, विनोद रावत, दाऊदयाल सक्सेना, विष्णू पचैरी, बनीसिंह बघेल, लक्ष्मी नारायण शर्मा एड., रामनिवास शर्मा, अनिल भारद्वाज, अनुरोध शर्मा, वीरन्द्र कुशवाह, कन्हैया लाल अग्रवाल अध्यक्ष व्यापार मण्डल, मूलचन्द शर्मा एड., गोपालदास शर्मा, प्रमोद शर्मा एड., राजेन्द्र वर्मा कांस्यकार, कपिल गौतम, दीन मौहम्मद पहलवान, अमरीश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा एड., बौहरे राम किशन दीक्षित, ऋषी उपाध्याय, अभिषेक मल्ल, अमन दीक्षित, मुकुल चर्तुवेदी, सुरेश वर्मा, कन्हैया लाल वर्मा, यादवनाथ शर्मा, आनन्द गुप्ता गुड वाले, आर.के. चैधरी, होशियार सिंह, रामजीलाल बेदिल, उमेश पाली, रामरतन दिवाकर, बनीसिंह प्रजापति, रामवीर दिवाकर, पंकज शर्मा, लोकमन दिवाकर, प्रदीप शर्मा, राकेश शर्मा, प्रवीन कौशिक, विकास कौशिक, कैलाश चन्द, बलदेव, ऋषी शर्मा, विनोद गौतम, विश्वनाथ शर्मा, राजू कौशिक, बल्ला मिस्त्री, दिलीप टेलर, इमरान, जहीरूददीन ड्राईवर, चाॅद खाॅ डेयरी वाले, नाहर सिंह, सुनील अग्रवाल, शशी गौतम, यतेन्द्र वाष्र्णेय, देवेन्द्र गोयल, भोलाराम तेल वाले, बौहरे बृज मोहन शर्मा, अनिल बौहरे, मुकेश सिघंल हुण्डी वाले, रमेश तौमर, सत्यप्रकाश गौतम, वी.पी. कौशिक, महेश कौशिक, गोपाल शर्मा, मोहन गोयल, विश्वनाथ पुरोहित, सीपू जी महाराज, देवेन्द्र शर्मा, सतेन्द्र उपाध्याय, सतीश भाटिया, रम्मो गुरू, श्याम गुरू बीज वाले, बी.एस. उपाध्याय, आशीष बंसल, कुंज बिहारी शर्मा, अशोक पुरोहित, बिरजो गुरू, संजीव पंडित, डा. आर.सी. गोला, मानपाल दिवाकर, पवन पीजो, धवन वशिष्ठ, मुकेश वाष्र्णेय, संजीव लवानिया, प्रवीन कौशिक, मुकेश दीक्षित, हरीश दीक्षित, औंकार सिंह वर्मा, आशीष वाष्र्णेय, विजय वाष्र्णेय, चितिन सपारिया, श्याम गुरू, अटल माहेश्वरी, दिनेश शर्मा, दीपक सारस्वत, हेमन्त वाष्र्णेय, नागेन्द्र पाठक, सुनील अग्रवाल, अशोक हथोडा, सुभाष पचैरी, संजीव उपाध्याय, अरूण कुमार शर्मा, नरेश बैनवाल, राजू बाल्मिकी, संजय बघेल, नत्थीलाल सविता, गिर्राज किशोर गुड वाले, प्रदीप दीक्षित, दीपक शर्मा कोल्ड वाले, राजबहादुर मुखरोलिया, सुनील गोस्वामी, प्रदीप सारस्वत, प्रदीप शर्मा, बबलू माहौर, हरीशंकर माहौर, टीकम सिंह माहौर, राजू माहौर, मुन्ना लाल दिवाकर, राजू दिल्ली वाले, दीपक वाष्र्णेय, संजय वाष्र्णेय, काका इलेक्ट्रोनिक्स, शाहिद कुरेशी, प्रेम कर्दम, कमल कर्दम, वीवी सिंह कर्दम, नाहर सिंह, अशोक मल्होत्रा, अनिल बाल्मिकी, बलवीर शर्मा, दुर्गादत्त उपाध्याय, महेश शर्मा, कृष्णकान्त बृह्मचारी, प्रेमशंकर गौतम, मनोज उपाध्याय, राजकुमार वाष्र्णेय, अनिल वाष्र्णेय तेल वाले, राहुल चैधरी, राहुल जैन, जय नारायण गर्ग, सुरेश दवाई, शोबी कुरैशी, अजय बाल्मिकी, राजकुमार भारती, मानिक चन्द, नूरजहाॅ, गौरीशंकर शर्मा, श्याम राठोर, मनीष अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, बिटटू गौतम, चम्पाराम कुशवाह, पवन तिवारी, गिर्राज नेताजी, राजीव चैधरी, हरी मोहन शर्मा, सहित हजारों की तादात में कार्यकर्ता एवं शुभचिन्तक मौजूद थे।