हाथरसः जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी की पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल के लिये आज शहर के मोती बाजार में विशाल जनसभा आयोजित की गई जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल को भारी मतों से जिताने की अपील की।
मोती बाजार में पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने भाग लिया तथा सभा में पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल, सादाबाद के प्रत्याशी चै. भाजुद्दीन, सपा नेता रामनारायन काके, मूलचन्द निम, कृष्णमुरारी वाष्र्णेय उर्फ पप्पू कातिब, वीरेश वाष्र्णेय, शिवकुमार वाष्र्णेय, हेमन्त गौड़, मोहनलाल अग्रवाल सर्राफ आदि मंच पर मंचासीन थे।
जनसभा को सम्बोधित करते हुये सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने कहा कि पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने पूरे सादाबाद क्षेत्र में जिस तरह से विकास कार्य कराये हैं और उसी तरह से वह हाथरस शहर में भी विकास कार्य करा कर शहर को चमन व साफ सुथरा बनायेंगे। उन्होंने कहा कि देवेन्द्र अग्रवाल को पता है कि शासन से विकास कार्यों के लिये कहां-कहां से और किस विभाग से पैसा जारी कराया जाता है। उन्होंने लता अग्रवाल को भारी मतों से जिताने की अपील की।
जनसभा को पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुये कहा कि मैं शहर के विकास के लिये पूरी जी जान लगाकर कार्य कराऊंगा तथा आप सभी के सुख दुख में पूर्व की तरह हर समय तैयार रहूंगा और जरूरत पड़़ी तो अपना खून देने भी पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने कहा कि शहर में प्रचार के लिये बाॅलीबुड की हीरोइनों को लाखों रूपया खर्च करके लाया जा रहा है लेकिन यह रूपया आ कहां से रहा है।
जनसभा में रामजीलाल सुमन, देवेन्द्र अग्रवाल, चै. भाजुद्दीन व सपा प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल का सपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया। जनसभा में भारी भीड़ उमड़ने से सपा नेता गदगद दिखे। जनसभा की अध्यक्षता रामप्रकाश वाष्र्णेय द्वारा की गई।
जनसभा के उपरान्त पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने शहर में सघन जनसम्पर्क किया, जिसके तहत उन्होंने मोती बाजार, नजिहाई बाजार, लोहट बाजार, रूई की मंडी, सादाबाद गेट, चूना वाला डंडा, सर्राफा बाजार, घंटाघर, हलवाईखाना, बांस मंडी, मुरसान गेट, विजय नगर आदि क्षेत्रों में दुकान-दुकान जाकर व राहगीरों से मिलकर वोट मांगे और लता अग्रवाल को जिताने की अपील की।
जनसभा व जनसम्पर्क अभियान में राकेश अग्रवाल, मनोज बंसल, विशम्भरसिंह एड., अनिल वाष्र्णेय, डा. अकील अहमद कुरैशी, श्रीराम यादव, शिवकुमार वाष्र्णेय, सुनील दिवाकर, हाजी फजलुर्रहमान, अज्जू मियां, रामू पौरूष, अजीत अग्रवाल, मुजीबुर्रहमान, कैलाश ठेनुआं, साजिद खान, दीनदयाल जाटव, मूलचन्द निम, ताजेन्द्र निम, पप्पू डाक्टर, डा. बनीसिंह, गुड्डी देवी दिवाकर, अशोक दिवाकर, दाऊदयाल खटीक, रामू मलिक, गोविन्द वाष्र्णेय, पूरनसिंह कुशवाहा, दीनदयाल, अक्षय ठाकुर, पूनम गुप्ता, मधु गुप्ता, रेखा अग्रवाल, हेमा वाष्र्णेय, शिवाली टाईगर, प्रकाश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, दीपाली वाष्र्णेय, सुमन वाष्र्णेय, नितिन वाष्र्णेय, अंकुर गुप्ता, मनोज गुप्ता, अनुराधा वाष्र्णेय, समीना बेगम, शाकिर अली, शब्बीर अली आदि तमाम लोग व महिलायें मौजूद थे।