डीएम एसएसपी ने किया शुभारम्भ दर्जनों स्कूली बच्चो ने लिया भाग
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर के नालबन्द चैराहा से प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के दर्जनों स्कूली बच्चो ने भाग लेकर शहर में मतदाता जागरूक रैली निकाली। प्रशासन के साथ-साथ समाज सेवी संस्थयों स्कूल प्रशासन के साथ व्यापार मण्डल के लोगो ने भी प्रतिभाग किया।
नगर निकाय चुनाव के दौरान हर व्यक्ति को अपने अमूल वोट का प्रयोग कर अच्छे प्रत्याशी को चुनकर नगर निगम में पहुचाने व सतप्रतिशत मतदान करने का संकल्प लेते हुए वोट अवश्य करें की शपथ भी दिलायी गयी। मतदाता जागरूक रैली का शुभारम्भ जिलाधिकारी नेहा शर्मा एसएसपी डा मनोज कुमार द्वारा हरी झंण्डी दिखाकर किया। वही उन्होने से रैली में आये लोगो को वोट करने की शपथ दिलाने के साथ-साथ कहा कि अमर उजाला समाचार पत्र के पहल के साथ प्रशासन स्कूल प्रशासन समाज सेवी संस्थायों के साथ व्यापार मण्डल के लोगो द्वारा जो आज रैली का आयोजन किया है। वह सराहनी है। हर व्यक्तिा का अधिकार है कि वह अपने मत का प्रयोग अवश्य ही करें। पहले मतदान बाद में जलपाल , आधी रोटी खायेंगे वोट डालने जायेगे का नारा शहर में सुबह से ही गूंजने लगा। साथ ही कहा कि हम लोगा अगर अपने वोट का सही प्रयोग नही करेगे तो अच्छे लोग नगर निगम नही पहुचेगें जिससे हम लोगो का ही अहित होगा। रैली के दौरान , ज्ञान सरोवर इण्टर कालेज, अमरदीप , ब्रजराज सिंह इण्टर कालेज, गोपी नाथ इण्टर कालेज, रेवती देवी इण्टर कालेज रामानन्द गर्ग इण्टर कालेज, पीडीजैन, डीएमवी इण्टर कालेज के साथ शहर के कई अन्य कालेजों के छात्र-छात्रायें मौजूद रही। वही सरस्वती विद्या मन्दिर का बैण्ड भी अपनी मधुर ध्वनी सुनाकर लोगो को आर्कषत कर रहा था। छोटे-छोटे स्कूली बच्चे अपने घोष के साथ रैली में अलग छटा बिखेर रहे थे। रैली के दौरान डीएम उदयसिंह,एसडीएम संगमलाल, एसपीसिटी राजेश कुमार सिंह, सीओ डा0 अरूण कुमार सिंह, युवा उधोग पति हेमंतअग्रवाल बल्लू,दीपक जैन अमर उजाला ब्यूरो,उमेश राठौर, विकास पालीवाल,अमित गुप्ता,आनन्द गुप्ता, बीएम गुप्ता, पंकज किराना, आदि लोग थे।