Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर देहात में नगरीय निकाय निर्वाचन सम्पन्न

कानपुर देहात में नगरीय निकाय निर्वाचन सम्पन्न

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के मतदान के दिन अकबरपुर, पुखरायां, भोगनीपुर, अमरौधा, सिकन्दरा आदि क्षेत्र के विभिन्न मतदेय स्थलों पर निष्पक्ष, निर्भीक व शान्तिपूर्वक ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। समस्त मतदेय स्थलों पर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क व मुस्तैद रहा। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। अपने निर्धारित समय प्रातः 7ः30 बजे से विधिवत मतदान प्रारम्भ हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय ने अकबरपुर, पुखरायां, भोगनीपुर, अमरौधा, सिकन्दरा आदि कई मतदेय स्थलों का भ्रमण कर सघन निरीक्षण किया तथा पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों सहित सुरक्षा में लगे समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंक्तिबद्ध तरीके से समय के अनुसार मतदान सम्पन्न कराएं। वायरलेस से पल-पल सूचनाओं का आदान प्रदान होता रहा, सभी सेक्टर मजिस्टेªट व जोनल मजिस्टेªटों को सन्देश दिए जाते रहे कि वह मतदान क्षेत्रों में अपनी भ्रमण की गतिशीलता बनाए रखें कहीं से भी यदि कोई सूचना मिलती है तो तत्काल उस मतदान स्थल पर स्वयं जाकर तहकीकात करें तथा मतदान में बाधा न उत्पन्न होने दें। मतदान स्थलों के 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की भीड़ न इकट्ठा होने दें तथा जो लोग मतदान कर चुके हों उन्हें तुरन्त मतदान स्थल से बाहर कर घर जाने को कहें।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, तृतीय चरण के मतदान दिवस पर प्रातः से ही दर्जनो बूथों पर जाकर मतदान कार्यो का जायजा लिया। उन्होने सेक्टर व जोनल मजिस्टेªट/पीठासीन अधिकारियों/मतदान अधिकारियों से कहा कि वे मतदान के दौरान समय का विशेष ध्यान रखें व समस्त पीठासीन अधिकारियों से मतदाताओं को त्वरित गति से मतदान कराने के लिए कहते रहें। इस बीच पोलिंग एजेन्ट को निर्देशित करें कि वे मतदान कार्यो को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप निष्पक्ष, निर्भीक भय रहित होकर मतदान करायें। सेक्टर मजिस्टेªट को निर्देश दिये कि वे पल पल की जानकारी कन्ट्रोल रूम को देते रहें तथा यदि किसी मतदेय स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो तत्काल उसका निराकरण करा ले। उन्होने कहा प्रत्येक दशा में सकुशल निष्पक्ष शान्ति तरीके से मतदान को सफल कराये। उन्होने सुरक्षा में लगे कर्मियो से कहा कि मतदाताओ को पक्तिबद्ध तरीके से मतदान कराये, जो भी मतदाता मतदान कर चुका हो वह अनावश्यक बूथ पर न रूके। इसके अलावा मतदाताओ से यह भी बताते रहे कि किसी भी प्रकार की अफवाहो पर वह कतई ध्यान न दे। मतदान निष्पक्ष व निर्भीक भय रहित तरीके से हो रहा है। सायं 5 बजे तक आने वाले सभी मतदाताओ का मतदान कराया जायेगा।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर, पुखरायां, भोगनीपुर, तहसील भोगनीपुर कन्ट्रोल रूम, अमरौधा नगर पंचायत के निकट बने सभी मतदेय स्थलों, सिकन्दरा, सिकन्दरा तहसील कन्ट्रोल रूम सहित इन क्षेत्रों के कई बूथों को स्थानो का निरीक्षण किया तथा कन्ट्रोल रूम से मतदान की स्थिति के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व एसपी रतन कान्त पाण्डेय प्रातः 7ः 25 बजे कलेक्टेªट स्थित कन्ट्रोल रूम पहुंचे जहां 10 मिनट रूकने के बाद मतदेय स्थलों से मतदान शुरू होने की स्थिति जानी। अवगत हुए कि जनपद के सभी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन सभी मतदेय स्थलों पर समय से शुरू हो गया है। जिलाधिकारी व एसपी ने अकबरपुर पुलिस चैकी के पास उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर, कन्या पाठशाला अकबरपुर रूरा रोड पर प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बाढ़ापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में जहाॅं एजेन्ट्स को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि एजेन्ट मतदेय स्थल से बाहर रहकर ही कार्य करें तथा मतदाताओं को किसी भी प्रकार की पर्चा, या चुनाव निशान दिखाकर वार्ता नहीं करेंगे केवल मतदाताओं की पहचान करनी है, यदि कोई भी अभिकर्ता इस बात का उल्लंघन करता पाया गया तो उसे तुरन्त परिचय जमाकरवाकर बाहर कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मुरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय में गये और मतदान करा रहे कार्मिकों से कहा कि वे त्वरित गति से मतदान करें साथ ही मतदाता के अमिट स्याही ठीक से लगाये उसके बाद डीएम व एसपी पुखरायां आरजीएस तथा उसके निकट हो रहे सभी विद्यालयों/कालेजों का मतदान कार्य का जायजा लिया जहां पर जोनल मजिस्टेªट/एसडीएम एसडीएम राजीव पाण्डेय व विजेता तथा स्टेटिक मजिस्टेªट उप पशु चिकित्साधिकारी आदि मिले मतदाताओं के पहचान पत्र से फोटो का पहचान भी जिलाधिकारी ने किया। प्राथमिक विद्यालय, डायट के निकट बने बूथों का भी निरीक्षण किया जहां पर पुलिस अधीक्षक ने लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजन से कहा कि वे बूथ के 200 मीटर के निकट कोई दुकान आदि न खोले और न ही भीड जमा होने दे सिर्फ मतदाता है और मतदान करके जायें। भोगनीपुर तहसील प्रागढ़ में डीएम व एसपी गये कन्ट्रोल रूम से पूरे जनपद की मतदान संबंधी गतिविधियों को जाना तथा वायलेस के माध्यम से निर्देश दिये कि मतदेय स्थलों पर मतदान की रफ्तार तेज रहे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो सेक्टर मजिस्टेªट पुलिस अधिकारी से उसका निराकरण करायें। अमरौधा क्षेत्र में जोनल मजिस्टेªट /एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय से मुलाकात की तथा हो रहे मतदान के बारे में विस्तार से सकुशल होने की जानकारी दी। जिलाधिकारी व एसपी प्राथमिक विद्यालय अमरौधा, नगर पंचायत अमरौधा, कन्या पूर्व प्राथमिक विद्यालय अमरौधा, श्री बृ. विद्यामंदिर इंटर कलेज, गये जहां पोलिंग एजेन्ट सहित मतदान कार्मिकों को निर्देश दिये। डीएम व एसपी सिकन्दरा में सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज सिकन्दरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकन्दरा में बूथों का निरीक्षण किया उसके बाद सडक पर मतदाताओं से कहा कि वे अनावश्यक मतदेय स्थल के निकट भीड न लगाये, मतदान करंे अपने घर जायें। उन्होंने मतदाताओं से यह भी कहा कि अफवाहों पर कतई ध्यान न दें, अपने मताधिकार का प्रयोग स्वच्छन्द होकर करें, सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम हैं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने या गड़बड़ी का माहौल बनाने वाले को कतई बख्शा नहीं जाएगा फिर चाहे वो प्रत्याशी हो या कोई राजनेता, उन्होंने लोगों को विश्वास दिलवाया कि किसी भी प्रकार की कोई असुरक्षा नहीं है। निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता ने भी निर्धारित नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के विभिन्न मतदेय स्थलों तथा मतदान संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कि तेजी के साथ मतदान कार्मिक मतदान करायें।