Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जलभराव की समस्या मिलने पर करायी सफाई

जलभराव की समस्या मिलने पर करायी सफाई

नगर निगम मेयर ने किया वार्ड नंबर 31 का निरीक्षण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बुधवार को प्रातः साढ़े सात बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने ने वार्ड नंबर 31 महावीर नगर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
यशवर्धन टैण्ट हाउस धर्मशाला के पास नाली चैक होने के कारण वहाॅ जलभराव की समस्या पायी गयी तथा मौके पर सफाई करायी गयी। क्षेत्रीय लोगों को निर्देशित किया गया कि कूडा नाली में न डाले कूडेदान में ही डालें। यह भी निर्देश दिये कि नालियों के सहारे पाइपलाइन लगी होने के कारण सफाई ठीक प्रकार से नहीं हो पाती है, उसे हटाया जाये जिससे कि सफाई सुचारू रूप से करायी जा सके। निरीक्षण के समय मा0 महापौर जी के साथ श्री मंगल सिंह राठौर, श्री सुनील मिश्रा, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री दलवीर सिंह, सुपरवाइजर श्री रिजवान बेग, योगेन्द्र राठौर, राजकुमार राठौर (टिंकू), मुकुल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। बताया गया कि चार जनवरी 2018 को प्रातः साढ़े सात बजे से वार्ड नंबर 29 टापाखुर्द पर सफाई अभियान प्रस्तावित है। जिसमें उक्त वार्ड के स्वच्छता निरीक्षक एवं सफाई नायक समय से उपस्थित रहे।