जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता….
डा. रामनाथ सुमन ने दिया अल्फराज को मैन आॅफ द मैच पुरस्कार
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय, फिरोजाबाद में जूनियर वर्ग की बालक-बालिकाओं की जिला स्तरीय प्रतियोगितायें दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम फिरोजाबाद में आयोजित कराई जा रही हैं। जिसमें 30 दिसम्बर 2017 से नौ जनवरी 2018 तक होने वाली जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में तीन जनवरी 2018 को सरविलाल इण्टर काॅलेज फिरोजाबाद तथा बृजराज सिंह इंटर काॅलेज फिरोजाबाद के बीच मैच खेला गया।
जिसमें बृजराज सिंह इंटर काॅलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुये सभी खिलाड़ियों के आउट होने पर 120 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद सरविलाल इण्टर काॅलेज की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर अपनी टीम को विजय दिलाई तथा टीम के खिलाड़ी अल्फराज ने तीन विकेट लिये और नाबाद 14 रन बनाये। अल्फराज को डा. रामनाथ सुमन द्वारा मैन आॅफ द मैच का खिताब प्रदान किया। मैच के एम्पायर राजेश कुमार व विवेक प्रजापति तथा स्कोरर निखिल पाराशर व दीपचंद रहे। इस अवसर पर रोहित राजपूत, विकास पालीवाल, मयंक भटनागर, देवेंद्र पाल, हरीओम प्रांजुल उपाध्याय आदि सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। जिला क्रीड़ाधिकारी केपी सिंह ने बताया क िचार जनवरी को पहला मैच सरविलाल इण्टर काॅलेज फिरोजाबाद तथा विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज के बीच सुबह नौ बजे से तथा दूसरा मैच बृजराज सिंह हाथवन्त व स्टेडियम बी टीम के बीच सुबह साढ़े ग्यारह बजे से खेला जायेगा।