Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तक्षशिला एकेडमी के छात्रों ने वाहन चालको को किया जागरूक

तक्षशिला एकेडमी के छात्रों ने वाहन चालको को किया जागरूक

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। भीषण जाम और दुर्घटनाओं से जूझ रहे स्थानीय व क्षेत्रीय वाहन चालकों को जागरूक करने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय तक्षशिला एजुकेशन सेंटर के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने मुख्य चैराहे पर यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरुक किया और अभियान चलाकर उन्हें जानकारियां भी दी। स्कूल के छात्रों ने गुलाब देकर राहगीरों से अनुरोध किया कि गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं और चलती गाड़ी में मोबाइल का कतई इस्तेमाल वाहन चालक ना करें । छात्रों ने अध्यापकों तथा पुलिस के सहयोग से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंधक शिवाकांत त्रिवेदी एवं स्कूल शिक्षिका शिप्रा मिश्रा, दीप्ति, राधा, किरण, रचना, अनीता, पुष्पेंद्र, मुकेश, योगेंद्र आदि अध्यापक मौजूद रहे मौके पर पहुंची स्थानीय विधायक कमल रानी ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया।