कानपुर स्वप्निल तिवारी। अखिल भारतीय पाल महासभा का कानपुर लाजपत भवन में दीप प्रज्वलन कर राजाराम पाल की उपस्थिति में दिनेश मोहनिया विधायक दिल्ली प्रदेश व इन्द्रपाल सिंह पाल विधायक सिकंदरा के द्वारा सम्मेलन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिजय बहादुर पाल माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा समाज को एक बार भोजन नही करना चाहिए बल्कि अपने पुत्र एवं पुत्रियों को अच्छी शिक्षा दिलाकर उन्हें आईएस, पीसीएस, डाक्टर, वकील आदि बनाने का कार्य करना चाहिये हमे अच्छी शिक्षा देने के लिए विद्यालय खुलवा कर निःशुल्क शिक्षा देकर भी समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है। सम्मेलन की अध्यक्षता व मुख्य वक्ता पूर्व सासंद राजाराम पाल ने कहा की समाज को अच्छी सेवाएं व विद्यालय संचालन करे और विद्यालय में प्रत्येक निर्धन परिवार पुत्र व पुत्री को अपने पास रखकर अच्छी शिक्षा दिलाकर पाल समाज को अग्रिम पंक्ति में खड़ा होना चाहिये। सम्मेलन में कई प्रदेशों व उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया सम्मेलन में जिलाध्यक्ष जगदीश पाल व महामंत्री ब्रिजेश पाल ने सम्बोधित किया। जिसमें सभा में आये हुए अतिथि जे.पी. पाल धनगर आगरा, श्रीमती सम्पत पाल गुलाबी गैंग, कैलाश पाल बिहार, आशाराम पाल महाराष्ट्र, सियाराम पाल एड. युवा प्रदेश अध्यक्ष, नन्दलाल पाल, मेवाराम पाल, परमानन्द पाल, तेजबहादुर पाल, रामसेवक पाल, ललित पाल, श्रवण पाल, भागीरथ पाल मानवेन्द्र सिंह पाल, अनिल पाल देहरादून, उमाशंकर पाल आगरा, मानसिंह पाल सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।