हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लाइफ इंश्योरेंस ऐजेन्ट्स एसोसियेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर से आयोजित आज शाखा स्तर पर धरना आयोजित किया गया। धरना में बीमा धारकों एवं अभिकर्ताओं की विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना दिया गया।
धरना में मुख्य अतिथि ओंकारसिंह वर्मा प्रादेशिक अध्यक्ष लियाफी उत्तर मध्य क्षेत्र एवं उत्तराखंड एवं मंडल सचिव नीरज शर्मा, प्रांतीय सचिव (गृह) नरेशचन्द्र ठाकुर एवं मंडल उपाध्यक्ष प्रभाशंकर शर्मा एवं धरना की अध्यक्षता ईनस खान व संचालन पवन कुमार ने किया। नरेशचन्द्र ठाकुर ने धरना को सम्बोधित करते हुये अभिकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि एल.आई.सी. में अभिकर्ता जीवन पर्यन्त सेवा देता है उनका रिटायर्डमैण्ट नहीं होता, एलआईसी को गम्भीरता से त्वरित समस्याओं का समाधान करना चाहिये।
धरने में मुख्य अतिथि ओंकार सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण पाॅलिसी धारकों की प्रीमियम पर एवं लेट फीस पर 18 प्रतिशत जीएसटी बसूलने के कारण पालिसी की मैच्युटी पर बुरा असर पड़ा है। बीमाधारकों के बोनस में वृद्धि नहीं हुई है। अभिकर्ताओं द्वारा नवव्यवसाय में काफी दिक्कतें सामने आ रही हैं। इन गम्भीर समस्याओं को मद्देनजर लियाफी द्वारा सम्पूर्ण भारत की एलआईसी शाखाओं पर चरणबद्ध तरीके सें धरना प्रदर्शन निर्धारित है। यदि एलआईसी एवं सरकार ध्यान नहीं देती है तो अन्तिम माहों में सभी अभिकर्ता दिल्ली एवं केन्द्रीय कार्यालय मुम्बई पर धरना एवं प्रदर्शन के लिये कूच करेंगे।
धरना को रामकिशोर बौद्ध, चन्द्रपालसिंह छौंकर, मुन्नालाल शर्मा, संदीप कुमार, रमेशचन्द्र शर्मा, राधारचन कौशिक, ललित कुमार विमल, रामकुमार वशिष्ठ, रामबाबू अग्निहोत्री, साहबसिंह, पंकज पाठक, राजेश शर्मा, सुधीर शर्मा, धर्मेन्द्र अग्रवाल, देवेन्द्र प्रताप, जितेन्द्र शर्मा, राकेश कुमार सिंह, प्रवीन चौहान, विद्यानन्द गोस्वामी, देवीराम, विकास वाष्र्णेय, विजय सिंह, नन्द कुमार शर्मा, श्रीमती आशा शर्मा, रविन्द्र सिंह, घनश्याम पिप्पल, राकेश कुमार विमल, ब्रजेश, पवन सेंगर, नीरेश कुमार सिंह, रिषीकान्त पौरूष आदि ने सम्बोधित किया।