पीलिया रोग की चपेट में आने से हुई युवा वकील की मौत
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। करीब 1 माह से बीमार चल रहे युवा अधिवक्ता विकास खरे की बीती 5 जनवरी की रात्रि को लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। जिससे पारिवारिक जनों, मित्रों व वकीलों में शोक की लहर फैल गई। आज सुबह कचहरी खुलने पर अधिवक्ताओं ने शोक सभा कर साथी अधिवक्ता विकास खरे की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति और पारिवारिक जनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। करीब 5 वर्ष पूर्व अधिवक्ता की पत्नी का निधन हो गया था। जिसके बाद से वह मानसिक रूप से व्यथित रहते थे। उनकी मृत्यु से दो बेटियों के सर से मां बाप का साया उठ गया है। शोक सभा में मुख्य रूप से घाटमपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम बाबू सचान, महामंत्री शिव सिंह परमार, एडवोकेट बलवान सिंह, सुरेश सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, भानु प्रताप सिंह, यदुनाथ सिंह, राज कुमार शर्मा, राजेश यादव, योगेंद्र कुशवाहा, उजियारी लाल यादव, गुरु प्रसाद गौतम, हरिओम सिंह, मुकेश दीक्षित, अनूप, शेखर, मोहम्मद सईद, गौरव, मोहम्मद अशरफ, फुरकान, विक्रम आदि अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।