Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला छात्रावास में काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित हुआ

महिला छात्रावास में काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित हुआ

कानपुर, दीपकुमार शुक्ल। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में विश्वविद्यालय काउंसलिंग सेल के द्वारा महिला छात्रावास में काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ वार्डन डॉ बर्शी सिंह एवं काउंसलिंग सेल प्रभारी डॉ सुधांशु राय ने किया। काउंसलिंग प्रभारी डॉ सुधांशु राय ने छात्राओं को काउंसलिंग के महत्व के बारे में बताया और कहां काउंसलिंग किसी भी छात्रों को सही दिशा प्रदान करती है। चाहे वह उसके करियर प्रोफेशन या व्यक्तिगत क्षेत्र से संबंधित क्यों ना हो। काउंसलिंग सिर्फ छात्राओं को सही दिशा ही नहीं प्रदान करती है बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी एक अहम भूमिका निभाती है। बच्चों के अंदर आत्मविश्वास पैदा होता है और यही आत्मविश्वास उनको सफलता के नए आयामों तक पहुंचाता है। राय ने बताया कि समय-समय पर महिला छात्रावास में विभिन्न विषयों व्यक्तित्व विकास पर्सनल काउंसलिंग प्रोफेशनल काउंसलिंग इंटरव्यू टेक्निक्स पर कार्यालय आयोजित की जाऐगी चीफ वॉर्डन डॉक्टर वाशी सिंह ने कहा कि छात्रावासों के लिए काउंसलिंग का पूरा शेडूल बना लिया गया है। छात्राएं काउंसलिंग सेल से सीधे संपर्क कर सकते हैं। समय समय पर छात्रावास में अपने छात्रों हेतु विभिन्न करियर विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा। जोकि विभिन्न क्षेत्रों में छात्राओं को उनकी आवश्यकता अनुसार काउंसलिंग करेंगे निश्चित ही यह प्रयास हमारी छात्राओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आशी सिंह ने कहा अब जरूरत है तो सही दिशा को जानने एवं समझने की जो निश्चित ही काउंसलिंग सेल के द्वारा पूरी की जाएगी। वाडर्न डॉक्टर कटियार ने सभी छात्रों को काउंसलिंग शेड्यूल बताया और यह कहा कि आगे जितनी भी कार्यशाला आयोजित की जाएंगी उसमें ज्यादा से ज्यादा छात्रों को शामिल किया जायेगा। जिससे वे काउंसलिंग का लाभ प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर वार्डन कल्पना अग्निहोत्री एवं सभी चारों हॉस्टल की छात्राएं उपस्थित रहे।