Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिस्टर, मिस एण्ड मिसिज स्टाइल एशिया (ग्रांड फिनाले) कार्यक्रम सम्पन्न

मिस्टर, मिस एण्ड मिसिज स्टाइल एशिया (ग्रांड फिनाले) कार्यक्रम सम्पन्न

आगरा, जन सामना ब्यूरो। होटल रेडीसन ब्लू, ताजगंज आगरा में खुशी इवेंट के सौजन्य से मिस्टर, मिस एंड मिसिज स्टाइल एशिया 2018-19 (ग्रांड फिनाले) कार्यक्रम का बड़ी भव्यता के साथ रौनक सोलंकी (कार्यक्रम आयोजक) की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश भगवान की प्रतिमा के सम्मुख मुख्य अतिथि रामवीर उपाध्याय (पूर्व मंत्री), श्रीमती सुनीता देवी व शबाना खंडेलवाल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम के आमंत्रित मेहमान बॉलीवुड से सेलिब्रिटी जुबेर के0 खान (टी. वी. सीरियल कसम तेरे प्यार की व हिंदी फीचर फिल्म दोस्ती के साइड इफैक्ट), कीर्ति वर्मा (बिग बॉस सीजन 12, एम. टी. वी. रोडिश) रहे। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत सहित नेपाल से भी कुछ प्रतिभाओं ने भाग लिया। रंगारंग कार्यक्रम का नजारा देखते ही बनता था। सभी प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का मंच पर शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम आयोजक रौनक सोलंकी ने बताया कि देशभर की प्रतिभाओं को निखार कर एक मंच पर लाकर एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना उनका मक़सद है। खुशी की बात यह है कि इस बार पड़ोसी देश नेपाल से भी कुछ प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही उन्होनें यह भी बताया कि कार्यक्रम उम्मीद से भी अधिक सफल रहा।
कार्यक्रम के विजेता रहे बच्चों में मनप्रीत व प्रभजोत, तेजस व कायनात, सक्षम व प्रिया तिवारी। जूनियर में विजेता केशव व मानसवी, मयंक व गोरी, मोहित व हेमा। सीनियर में विजेता वरूण व प्रिया, किशन व राजकुमारी, हिमांशु व दीपिका। मि. इंडिया का खिताब देव श्रीवास्तव के नाम रहा, वहीं मि. यूपी बने दीपक मिश्रा एवं मिसिज इंडिया बनी शैली चौधरी, रेनू सोलंकी, निशा, शबनम व मिसिज यूपी का खिताब अर्चना फौजदार ने अपने नाम करने में सफल रही। सम्पूर्ण कार्यक्रम के जजमेंट की भूमिका निभाई आकाश के. अग्रवाल व वर्षा चौहान ने।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. शिवानी मिश्रा, महेश धाकड, हिमानी सरल, आशीष मिश्रा, सेंडी लारमा, निशांत मिर्जा, दिग्विजय सिंह, काजल भारद्वाज, नीलम वंशल, शिवानी सिंह व मुकेश कुमार ऋषि वर्मा आदि लोग रहे।