Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्राइम बाॅच टीम के सहयोग से दक्षिण पुलिस ने वाहन चोर गैंग के चार लोगों को दबोचा

क्राइम बाॅच टीम के सहयोग से दक्षिण पुलिस ने वाहन चोर गैंग के चार लोगों को दबोचा

सात बाइक, दो बडे वाहन के साथ असलाह भी किये बरामद
एसएसपी ने बताया कि अन्तर्राज्यीय गैग के लोग है उ0प्र0 के साथ दिल्ली में करते है वारदात
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने क्राइम ब्राॅच की सहायता से स्टेशन रोड की ओर से आने वाले मार्ग पर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के चार लोगो को भारी मात्रा में चोरी की बाइक व अन्य वाहनों सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए वार्ता के दौरान एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि विगत रात्रि को क्राइम ब्रान्च प्रभारी निरीक्षक प्रवीन्द्र कुमार को मुखबिर ने सूचना दी कि एक मैक्स पिकप गाडी में कुछ लोग चोरी की बाइकों को लेकर स्टेशन रोड के रास्ते इटावा की ओर जाने वाले है। पुलिस ने स्टेशन रोड पर रात्रि में चैकिंग के दौरान देखा कि एक बाइक सवार पीछे सफेद रंग की मैक्स गाडी को संकेत देता हुआ चला आ रहा है। पुलिस को देख जोरदार आबाज देकर मैक्स को रोकना चाहा पुलिस ने घेरा बन्द कर गाडी में चार तीन लोगो के साथ बाइक सवार को दबोच लिया। पकडे गये लोगो से कडाई के साथ थाना दक्षिण प्रभारी महेन्द्र सिंह गौतम एसओजी की टीम को बताया कि वह लोगो का एक गैग अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैग है हम लोग लूट एव चोरी के करते है। साथ ही एसएसपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जनपदों के अलावा दिल्लीके साथ साथ सीमावर्ती राज्यों में भीड़भाड वाले इलाकों से वाहन चोरी करते है।अन्य जनपदों में जाकर 15 हजार से 20 हजार की कीमत में बेच देते है। मास्टर चाबी से बाइक को एक साथी खेलता है दूसरा उसको गायब कर देता है। अधिकांश नये वाहनों को ही निशाना बनाने के बाद अच्छी कीमत में बेच देते है। पकडे गये अभियुक्तों में जनपद कासगंज के गंजगुडण्डवारा, निवासी संजय उर्फ नीरज पुत्र महेशचन्द्र वर्मा जनपद इटावा के जसवन्त नगर के शाहजहांपुर निवासी विकास यादव उर्फ छोटू पुत्र अजीत सिंह, विपिन यादव पुत्र. लाखनसिंह निवासी जगतपुर औरेया, उम्मेद सिंह यादव पुत्र. रूपेश चन्द्र यादव निवासी शहजाॅहपुर जसवन्त नगर इटावा आदि थे। जिनके पास से पुलिस ने अलग-अलग कम्पनी की सात बाइक, मैक्स पिकउप चार पहिया एक, इको कार चार पहिया एक, अवैध रिवाल्कर 32 वोर एक जिन्दा करतूस दो एक चाकू भी बरामद किया गया। पकडने वाली टीम में उ0नि0 ओमपाल सिंह, उ0नि0 पुष्पेन्द्र कुमार आरक्षी गौरव चहल, आदि लोग थे।