Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूथ पार्लियामेंट स्क्रीनिंग में 65 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

यूथ पार्लियामेंट स्क्रीनिंग में 65 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

डॉ.दीपकुमार शुक्लः कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के सीनेट हॉल में युवा संसद की स्क्रीनिंग मेंआज लगभग 65 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराने के उपरांत 2 से 3 मिनट का भाषण दिया। आज के भाषण के मुख्य 4 विषय महिला सशक्तिकरण सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण भ्रष्टाचार एवं शहरी जीवन सुनिश्चित किये गये थे। जिसमें ज्यादातर युवाओं ने महिला सशक्तिकरण एवं भ्रष्टाचार विषय पर अपने भाषण दिए आज इन युवाओं को देखकर प्रतीत हो रहा था कि वाकई युवा संसद एक अच्छी पहल है और यह छात्र एक भावी लीडर के रूप में निकल कर सामने आ रहे हैंऔर हर क्षेत्र में अपने व्यक्तित्व एवं लीडरशिप क्षमता से यह सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने युवा शक्ति हेतु संदेश दिया कि सभी प्रतिभागी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बने । उन्होंने छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। युवा संसद के संयोजक डॉ सुधांशु राय ने बताया कि स्क्रीनिंग आज के अलावा 18 जनवरी एवं 19 जनवरी को भी प्रातः 10:30 बजे से सीनेट हॉल में ही होगी। जिसमें इन छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य छात्र एवं युवा अपने आयु संबंधी प्रमाण-पत्र के साथ जो कि 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य हैं वे सभी युवा संसद में प्रतिभाग कराने हेतु स्क्रीनिंग के लिए आ सकते हैं । आज इस स्क्रीनिंग मैं कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ केएन मिश्रा, डीएवी कॉलेज के डॉ राजीव श्रीवास्तव ने सभी छात्र-छात्राओं को इस स्क्रीनिंग प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दीं। कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आज युवा शक्ति ही हमारे देश के गद्दार है और वह युवा हमारे देश के विकास में राजनीति के द्वारा समाज सेवा के द्वारा जनप्रतिनिधित्व के द्वारा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं । साथ ही युवाओं को संसद के अंदर चलने वाली प्रक्रियाओं के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए । अगर युवाओं में अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करने की क्षमता है तो उस युवा को अपने समाज को विकसित करने से कोई नहीं रोक सकता है। युवा समाज में एक महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हैं । डॉ सुधांशु राय ने बताया इस स्क्रीनिंग के पश्चात युवाओं का चयन कराते हुए दिनांक 24 जनवरी 2019 को युवा संसद का आयोजन किया जाएगा। जिसके विजेता 3 प्रतिभागी राज्य स्तर की युवा संसद और उसके पश्चात राष्ट्रीय स्तर की युवा संसद में प्रतिभाग करेंगे । सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को एक लाख डेढ़ लाख एवं दो लाख की पुरस्कार राशि प्राप्त होगी । आज स्क्रीनिंग में जूरी मेंबर के रूप में पूर्व प्रति कुलपति प्रोफेसर आरसी कटिहार एवं आईबीएम की सहायक आचार्य डॉक्टर वारसी सिंह ने छात्र-छात्राओं के चयन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य डॉक्टर अर्पणा कटिहार डॉ विवेक सिंह सचान डॉक्टर एसएन मिश्रा डॉ अविनाश चैधरी एवं महाविद्यालयों की शिक्षक एवं शिक्षिकाए भी उपस्थित रहे।