शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। वक्त की आवाज़ 91.2 एफ एम बैरी दरियाव आपका अपना बाजा अब जन जन तक पहुंचा रहा है मतदान करने का संदेश अपने कार्यक्रम, लोकतंत्र के रंग मतदाता के रंग। कार्यक्रम लोकतंत्र के रंग मतदाता के संग के माध्यम से कानपुर देहात और कानपुर नगर के लोगो के घर घर तक पहुंचा जा संदेश कि वोट डालना हमारा परम कर्तव्य है। सप्ताह के दो दिन कार्यक्रम प्रसारित किया जा रहा है,सोमवार शाम 7 बजे और गुरुवार शाम 7 बजे।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि किस प्रकार हमारी जनता वोट के प्रति सजग हो।लोकतंत्र के रंग मतदाता के संग कार्यक्रम में बताया जा रहा है कि हमारा संविधान क्या है,आदर्श आचार्य संहिता से क्या समझते है,निर्वाचन प्रतिनिधि की क्या भूमिका होती है,उम्मीदवार के नामांकन की प्रक्रिया कैसे और कहाँ होती है,फर्जी खबर अफवाहों से कैसे बचें और किस प्रकार रोके, ई वी एम के बारे में और एक वोट का महत्व क्या होता है ।जागरूकता के आभाव में जहाँ लोग वोट डालने से कतराते रहते थे,वही प्रोग्राम लोकतंत्र के रंग, मतदाता के संग को सुनने के बाद रेडियो वक्त की आवाज़ में फोन करके नए वोटर जहाँ खुसी व्यक्त करते है और अपने घर की महिलाएं कहती है हम एक वोट अपना जरूर डालेंगे जिससे देश का बदलाव हो सके।आज वक्त की आवाज़ 91.2 एफ एम जन जन की आवाज़ बन गई है और एक ही शब्द जन जन की पुकार वोट डालना हम सब का अधिकार।वक्त की आवाज़ की श्रोता सरोजनी जी का कहना है कि जब से लोकतंत्र के रंग मतदाता के संग सुना तब से हमे पता चला कि किस प्रकार हम एक आम नागरिक भी नामांकन कर सकते है।