Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिसको मतदाता पर्ची न मिले 1950 पर करें शिकायत

जिसको मतदाता पर्ची न मिले 1950 पर करें शिकायत


निरीक्षण करते जिला निर्चाचन अधिकारी / जिला अधिकारी विजय विश्वास पंत

कानपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित 1950 मतदाता हेल्पलाइन कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आने वाली शिकायतों के संबंध में उन्हें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के लिए हेल्पलाइन आॅपरेटरों को निर्देशित किया और कहा कि जो भी शिकायत उन्हें प्राप्त हो रही है उसे संबंधित एआरओ को सूचित कर दें और निस्तारण करवायें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिस भी बीएलओ द्वारा वोटर पर्ची नहीं पहुंचने की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल संबंधित बीएलओ का नंबर शिकायतकर्ता को उपलब्ध करा कर वोटर पर्ची पहुंचाने के लिए निर्देशित करें। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समस्त बीएलओ वोटर पर्ची अवश्य पहुचाएं अन्यथा उन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कानपुर नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि 29 अप्रैल को अवश्य मतदान करें तथा सोशल साइट्स पर इस तरह की भ्रामक सूचना प्राप्त हो रही है कि जिसका मतदाता सूची में नाम नहीं है वह पैसा देकर या मतदान सेंटर पर अपना नाम बढ़वा सकता है ऐसा नहीं है। जिनका नाम मतदाता सूची में है वही मतदान कर सकते हैं अन्यथा कोई भी व्यक्ति जिसका मतदाता सूची में नाम नहीं है वो मतदान नहीं कर सकता। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11 प्रकार की आई डी से मतदान करने की व्यवस्था की गई है । इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, आधार कार्ड, बैंक या डाक घर पास बुक, पास पोर्ट आदि से अपना मतदान कर सकते है लेकिन जिस व्यक्ति का मतदाता सूची में नाम नहीं है वह व्यक्ति मतदान नहीं कर सकता है।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने एमसीएमसी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मियों ने जिलाधिकारी को बताया कि 24 घण्टे की निगरानी स्थानीय न्यूज चैनलों की जा रही है। हर खबर पर नजर रखी जा रही है।