कानपुर। कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत के तत्वावधान में कल्याणपुर के क्षेत्र की जनता को उसकी आवश्यकता के अनुरूप शव फ्रीजर सौंपा गया एवं विशाल भंडारे का आयोजन अध्यक्ष संदीप पांडे के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप पांडे ने कहा कि संगठन की तरफ से अंतिम यात्रा वाहन के 1 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और क्षेत्र में फ्रीजर की मांग को देखते हुए संगठन ने निर्णय लिया कि क्षेत्र में एक डेड बॉडी फ्रीजर दिया जाए और यह राकेश भटनागर एवं व्यापारियों के सहयोग से संभव हो सका कई लोगों की समस्या जब किसी के यहां मृत्यु हो जाती तो लोग बर्फ की सिल्ली लगाकर शव 1को एक या दो दिन सुरक्षित रख पाते ,इससे कई प्रकार की परेशानियां उत्पन्न होती एक तो पैसा अधिक लगता था और दूसरे उसका पानी चारों ओर फैल ता था जिसके कारण कोई भी मृत शरीर के पास बैठ नहीं पाता था ना ही उसके अंतिम दर्शन ठीक से कर पाता था और बर्फ का पानी जब लोगों के यहाँ बह जाता था। तो उनको भी अनावश्यक रूप से तकलीफ होती है, इन सब परेशानियों से निजात दिलाने के लिए संगठन की ओर से या निःशुल्क सुविधा क्षेत्र को दी गई है !
इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष नीरज सिंह राजावत, कल्याणपुर अध्यक्ष मनोज कलवानी, सौरभ मिश्रा, रवि राठौर, रवी दुबे, कविता, आलोक मिश्रा, अनिल साहू, मनोज राजपूत, दुर्गेश गुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव, श्याम प्रजापति, सानू द्विवेदी आदि लोग रहे!