Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फर्जी लूट की सूचना देने वाले 03 अभियुक्त, 02 पिस्टल व कारतूस सहित गिरफ्तार

फर्जी लूट की सूचना देने वाले 03 अभियुक्त, 02 पिस्टल व कारतूस सहित गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जसवंतनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जसवंतनगर पुलिस ने फर्जी लूट की सूचना पर तीन को गिरफ्तार किया है। कल इटावा पुलिस को एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसके साथ लूटपाट हुई मौके पर पहुंचे इटावा एसएसपी को उस व्यक्ति ने बताया को वह बैंक में अपना रुपया जमा करने जा रहा था तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उससे रुपये से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए व्यक्ति द्वारा बताये गए जगह पर एसएसपी ने जायजा लिया और जिस बैंक में व्यक्ति गया था।

https://www.youtube.com/watch?v=Wn9TYpWGp6A&feature=youtu.be

उस बैंक का सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए लेकिन उस सीसीटीवी में लूट का शिकार हुए व्यक्ति नहीं दिखाई दिया जिसके बाद एसएसपी को शक हुआ एसएसपी ने जसवंतनगर पुलिस को मामले को संज्ञान में लेते हुआ मामले की जांच के आदेश दिये जिसके बाद जसवंतनगर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए ये पाया कि यह लूट की सूचना गलत है। जिसके आधार पर पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को 4 लाख 51 हजार रुपये और 2 अवैध पिस्टल बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जेल भेजा दिया है।