Thursday, April 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेकरी के एक मासीय अंशकालीन प्रशिक्षण हेतु करें सम्पर्क

बेकरी के एक मासीय अंशकालीन प्रशिक्षण हेतु करें सम्पर्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, 110/25-26 द्वितीय तल, नेहरू नगर, सरवन टेन्ट हाउस के पास, 80 फीट रोड, कानपुर नगर में कुकरी एवं बेकरी के एक मासीय अंशकालीन प्रशिक्षण का आयोजन अतिशीघ्र किया जाना है। जिसमें सीटे सीमित है तथा पहले आयों पहले पाओं के आधार पर प्रवेश लिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है। किसी भी कार्यालय दिवस में आकर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा मो0 नं0 8736948441, 8787227152, 6394895502 पर सम्पर्क कर सकते है। उक्त जानकारी देते हुए राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र अधिकारी ने दी है।